Kalyan Jewellers Share Price: कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों की गिरावट आज थम ही गई। इससे पहले लगातार तीन कारोबारी दिनों में यह करीब 16 फीसदी टूटा था। हालांकि अब एसेट मैनेजर मोतीलाल ओसवाल एएमसी की एक सफाई पर शेयरों ने आज जोरदार वापसी की और इंट्रा-डे में यह 9 फीसदी से अधिक उछल गया। इससे पहले 11 कारोबारी दिनों में कल्याण ज्वैलर्स के निवेशकों को 30 हजार करोड़ रुपये साफ हो गए थे और शेयर 36 फीसदी से अधिक नीचे आ गए थे। इन 11 दिनों में यह 10 दिन कमजोर हुआ था और सिर्फ 14 जनवरी को ही 4 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ था।
आज की बात करें तो मोतीलाल ओसवाल एएमसी के बयान पर इंट्रा-डे में BSE पर 9.43 फीसदी उछलकर 548.95 रुपये पर पहुंच गया था। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। फिलहाल 7.15 फीसदी के उछाल के साथ 537.50 रुपये के भाव (Kalyan Jewellers Share Price) पर है।
Kalyan Jewellers को लेकर Motilal Oswal AMC ने क्या दी सफाई
मोतालाल ओसवाल एएमसी ने कल्याण ज्वैलर्स में निवेश को लेकर अफवाह को लेकर सफाई दी है। फंड हाउस ने इन आरोपों को खारिज किया कि इसके मनी मैनेजर्स को कल्याण ज्वैलर्स में निवेश के लिए घूस दी गई थी। एएमसी ने कहा कि ये आरोप उसकी छवि खराब करने के लिए ही उस पर और उसके ऑफिशियल्स पर लगाए गए हैं। बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया पर यह अफवाह तेजी से फैल रही थी कि मोतालाल ओसवाल एएमसी के फंड मैनेजर्स को कल्याण ज्वैलर्स में निवेश के लिए घूस दी गई थी और इसे लेकर फंड हाउस ने कार्रवाई करते हुए कुछ मैनेजर्स को निकाल भी दिया था।
14 जनवरी को क्यों चढ़े थे शेयर?
2 जनवरी को रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद अगले 7 कारोबारी दिनों तक लगातार कल्याण ज्वैलर्स के शेयर टूटे थे और इस दौरान यह 27 फीसदी से अधिक फिसल गया था। हालांकि 14 जनवरी को कल्याण ज्वैलर्स ने अर्निंग्स ऑडियो कॉल में एक अफवाह पर सफाई दी कि इस पर आईटी रेड का कोई छापा नहीं पड़ा है और घूस का आरोप भी गलत है, इसके चलते ही शेयर 4 फीसदी से अधिक उछलकर बंद हुए थे जबकि इंट्रा-डे में यह 5 फीसदी से अधिक उछल गया था। हालांकि फिर अगले कारोबारी दिन से गिरावट शुरू हुई और लगातार तीन कारोबारी दिनों तक टूटने के बाद आज फिर यह रॉकेट बन गया।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। पिछले साल 1 फरवरी 2023 को यह 322.05 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 11 महीने में यह करीब 147 फीसदी उछलकर 2 जनवरी 2025 को 794.60 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह 32 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।