Vinir Engineering IPO: प्रिसीजन-फोर्ज्ड और मशींड कंपोनेंट्स बनाने वाली विनीर इंजीनियरिंग, IPO के जरिए पैसे जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया है। IPO में 5.33 करोड़ इक्विटी शेयरों का केवल ऑफर फॉर सेल रहेगा, जिसमें प्रमोटर नितेश गुप्ता बिक्री करेंगे। नए शेयर जारी नहीं होंगे। इसका मतलब है कि IPO से हासिल होने वाला पूरा पैसा शेयर बिक्री करने वाले शेयरहोल्डर को जाएगा।
कर्नाटक स्थित इंजीनियरिंग सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी एनर्जी, डिफेंस, एयरोस्पेस, रेलवे, एनर्जी टर्बाइन, हाइड्रोलिक्स, अर्थमूविंग और हाई-एंड इंजीनियरिंग सहित कई इंडस्ट्रीज और एप्लीकेशंस के लिए स्पेशलाइज्ड, क्रिटिकल और हैवी प्रिसीजन-फोर्ज्ड और मशींड कंपोनेंट्स बनाती है। पैंटोमैथ कैपिटल एडवायजर्स को इस पब्लिक इश्यू को संभालने के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप में नियुक्त किया गया है।
कर्नाटक और तमिलनाडु में 3 प्लांट
विनीर इंजीनियरिंग की कर्नाटक और तमिलनाडु में 38,000 MTPA की कुल स्थापित क्षमता के साथ 3 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज हैं। इसके शेयर बाजार में लिस्टेड कॉम्पिटीटर्स में आजाद इंजीनियरिंग, MTAR टेक्नोलोजिज और बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज के नाम शामिल हैं।
वित्त वर्ष 2024 में मुनाफा 9 प्रतिशत बढ़ा
पिछले वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 60 से अधिक ग्राहकों को कंपोनेंट्स की सप्लाई की। विनीर इंजीनियरिंग ने वित्त वर्ष 2024 में 29 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जो इससे पहले के वित्त वर्ष की तुलना में 8.8 प्रतिशत अधिक है। रेवेन्यू 229.5 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2023 की तुलना में 1.1 प्रतिशत अधिक है। इसके अलावा अप्रैल-सितंबर 2024 को खत्म 6 महीनों की अवधि के लिए मुनाफा 20.2 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 103.4 करोड़ रुपये रहा।