$TRUMP: डोनाल्ड ट्रंप कुछ ही दिनों में एक बार फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं और उससे पहले ही उन्होंने एक बड़ा धमाका कर दिया। उन्होंने $TRUMP मेमे क्वॉइन लॉन्च किया है। लॉन्च होने के तीन घंटे से भी कम समय में इसका मार्केट कैप 800 करोड़ डॉलर (69261.20 करोड़ रुपये) पर पहुंच गया। इसके लॉन्च होने के कुछ ही मिनटों में यह 300 फीसदी से अधिक उछल गया और ट्रेडिंग वॉल्यूम 100 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया। क्वॉइनमार्केटकैप पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक फिलहाल यह करीब 350 फीसदी से अधिक उछलकर 29.13 डॉलर के भाव पर पहुंच चुका है।
Solana के नेटवर्क पर बना है $Trump
$ट्रंप मेमे सोलाना नेटवर्क पर बना है। इस टोकन की अधिकतम सप्लाई 100 करोड़ होगी और अभी इसके 20 करोड़ क्वॉइन उपलब्ध हैं और बाकी क्वॉइन तीन साल में चरणबद्ध तरीके में सप्लाई होंगे। हालांकि यह जान लें कि 80 फीसदी टोकन सिर्फ दो- ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन सब्सिडियरी सीआईसी डिजिटल एलएलसी और डेलवेयर में बनी एक नई कंपनी फाइट फाइट फाइट एलएलसी के ही पास है। बता दें कि जुलाई 2024 में जानलेवा हमले में बाल-बाल बचे ट्रंप ने ‘फाइट, फाइट, फाइट’ को अपना नारा बनाया था। डोनाल्ड ट्रंप ने इस क्वॉइन को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों ट्रुथ सोशल और X (पूर्व नाम Twitter) पर पेश किया और इसे अपना ऑफिशियल ट्रंप मेमे कहा। उन्होंने फॉलोअर्स को gettrumpmemes.com के जरिए जल्द से जल्द टोकन लेने को कहा है क्योंकि 48 घंटे में विंडो बंद हो जाएगा।।
सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
ट्रंप क्वॉइन के लॉन्च ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है। कुछ यूजर्स इस कदम को क्रिप्टोकरेंसी में एक साहसिक कदम के रूप में मना रहे हैं तो कुछ ने इसकी वैधता पर सवाल उठाया है। आधिकारिक वेबसाइट किसी भी राजनीतिक संबंध से इनकार करती है लेकिन 20 जनवरी को राष्ट्रपति बनने से कुछ ही दिन पहले लॉन्चिंग ने अटकलों को हवा दे दी है। इसके अलावा इस प्रोजेक्ट की विश्वसनीयता को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं क्योंकि 80 फीसदी क्वॉइन महज दो के ही पास है और मार्केटिंग का तरीका भी असामान्य है। हालांकि इस किंतु-परंतु के बीच ट्रेडिंग वॉल्यूम तेजी से बढ़ा और एक ट्रेडर ने तो क्वॉइन रिलीज के एक घंटे के भीतर ही 2 करोड़ डॉलर कमाने का दावा किया।