Multibagger Share: अगर कोई ऐसा शेयर खोज रहे हैं, जिसने कम वक्त में बंपर रिटर्न दिया हो तो Piccadily Agro Industries एक विकल्प हो सकता है। शेयर एक साल में लगभग 160 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं 5 वर्षों में इसने निवेशकों को 8000 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। साल 1994 में इनकॉरपोरेट हुई Piccadily Agro Industries की नींव 1953 में शराब डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस से ही पड़ गई थी। Piccadily ब्रांड नेम 1967 में अस्तित्व में आया। वर्तमान में कंपनी भारत में मॉल्ट स्प्रिट्स की सबसे बड़ी इंडिपेंडेंट मैन्युफैक्चरर और सेलर है।
यह एथेनॉल, एक्स्ट्रा न्यूट्रल एल्कोहॉल (ENA), CO2 और व्हाइट क्रिस्टल शुगर भी बनाती है। इसके प्रोडक्ट्स में इंद्री ब्रांड नेम से सिंगल मॉल्ट व्हिस्की, कैमिकारा ब्रांड नेम से केन जूस रम, साथ ही व्हिसलर और रॉयल हाइलैंड ब्रांड नेम से ब्लेंडेड मॉल्ट व्हिस्की शामिल हैं।
5 साल में 50000 के बने 41 लाख
बीएसई के डेटा के मुताबिक, 5 साल पहले 17 जनवरी 2020 को Piccadily Agro Industries के शेयर की कीमत 9.88 रुपये थी। 17 जनवरी 2025 को शेयर 808.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस तरह पिछले 5 साल में शेयर की कीमत 8079.15 प्रतिशत बढ़ी। अगर किसी ने शेयर में 5 साल पहले के भाव पर 25000 रुपये लगाए होंगे और सेलिंग नहीं की होगी तो अमाउंट 20 लाख रुपये बन गया होगा। इसी तरह 50000 रुपये का निवेश लगभग 41 लाख रुपये और 1 लाख रुपये का निवेश 81 लाख रुपये से ज्यादा हो गया होगा।
2 साल में Piccadily Agro Industries शेयर 1624% भागा
कंपनी का मार्केट कैप 7600 करोड़ रुपये है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 70.97 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बीएसई के मुताबिक, पिछले 2 साल में शेयर से रिटर्न 1624 प्रतिशत रहा है। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में Piccadily Agro Industries का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 200.52 करोड़ रुपये रहा। इस बीच शुद्ध स्टैंडअलोन मुनाफा 24.94 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 828.12 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 110.37 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।