Adani Energy Solutions share: भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (AESL) ने दो नए ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स हासिल किए हैं। इसके साथ ही कंपनी की ऑर्डर बुक बढ़कर 54700 करोड़ रुपये हो गई है। यह मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 की शुरुआत में मिले ऑर्डर से तीन गुना से भी अधिक है। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 1.69 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 805.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 96781 करोड़ रुपये है।
Adani Energy Solutions को मिले 28455 करोड़ रुपये के दो नए ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स
इनवेस्टमेंट बैंकिंग कंपनी जेफरीज ने एक रिपोर्ट में कहा कि अदाणी एनर्जी ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में राजस्थान में रिन्यूएबल एनर्जी पार्क से संबंधित 28455 करोड़ रुपये की दो नई ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स हासिल कीं। इनमें 25000 करोड़ रुपये की भादला-फतेहपुर HVDC प्रोजेक्ट शामिल है, जो AESL का अबतक का सबसे बड़ा ऑर्डर है। इन ऑर्डर ने TBCB (टैरिफ-बेस्ड कंपटीटिव बिडिंग) में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी को दूसरी तिमाही के 17 फीसदी से बढ़ाकर 24 फीसदी कर दिया है।
Adani Energy Solutions के पास अब 54700 करोड़ का ऑर्डर बुक
AESL की मौजूदा ऑर्डर बुक अब 54700 करोड़ रुपये की है, जबकि चालू वित्त वर्ष की शुरुआत में यह 17000 करोड़ रुपये थी। यह सभी प्राइवेट सेक्टर की ट्रांसमिशन कंपनियों में सबसे ज्यादा ऑर्डर बुक है। तिमाही के दौरान कंपनी ने एक ट्रांसमिशन लाइन चालू की, जिससे इसके नेटवर्क में 1000 से ज्यादा सर्किट किलोमीटर जुड़ गए, जो 26485 cKM और 84286 MVA की ट्रांसफॉर्मेशन क्षमता है। दिसंबर 2023 तक ये 20422 cKM और 54661 MVA थे।
डिस्ट्रीब्यूशन में कंपनी मुंबई महानगर और मुंद्रा SEZ क्षेत्रों में 30 लाख से अधिक कस्टमर्स को बिजली सप्लाई करती है। तिमाही के दौरान, मुंबई बाजार में बिजली की बिक्री में सालाना 3 फीसदी की वृद्धि देखी गई, जो 2.57 अरब यूनिट थी, जबकि मुंद्रा मार्केट में 30 फीसदी की वृद्धि देखी गई, जो 236 मिलियन यूनिट थी। कंपनी ने नवी मुंबई, कच्छ और गाजियाबाद-जेवर-बुलंदशहर क्षेत्र में समानांतर डिस्ट्रीब्यूशन लाइसेंस के लिए आवेदन किया है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।