बाजार के आगे के आउटलुक पर सीएनबीसी-आवाज से बात करते हुए Capitalmind के फाउंडर & CEO दीपक शेनॉय का कहना है कि निफ्टी में करीब 10-12 फीसदी की गिरावट आई है। बाजार के करेक्शन में अच्छे शेयरों में खरीदारी करने की सलाह होगी। बता दें कि दीपक शेनॉय रिलेटिव स्ट्रेंथ पर खास फोकस करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि डिफेंस शेयरों के वैल्यूएशन थोड़े ठंडे पड़े है। बाजार में अभी और वौलेटिलिटी देखने को मिलेगी। लिहाजा इस बाजार में लंबी अवधि का नजरिया रख निवेश करें। आगे बाजार अच्छे रिटर्न देता नजर आएगा।
आरबीआई रेगुलेशन की वजह से NPA की पहचान के नियमों में बदलाव का असर एक्सिस बैंक पर देखने को मिलेगा। हालांकि लॉर्ज प्राइवेट बैंकों के वैल्यूएशन काफी अच्छे हो गए है। फिलहाल एक्सिस बैंक में किसी तरह की कोई रणनीति बनाने की सलाह नहीं है। एलआईसी में हमारी पोजिशन है। एलआई की पार्टिसिपेट पॉलिसी के प्रॉफिट में भी इजाफा हो रहा है।
इस बातचीत में दीपक शेनॉय ने आगे कहा कि ट्रंप की नीतियां साफ होने के बाद एफआईआई का असर संभव है। हालांकि एफआईआई की बिकवाली के बाद डीआईआई की खरीदारी बाजार के लिए अच्छी है। डॉलर का दबाव इसलिए भी है कि आरबीआई ने अपना स्टेड बदल दिया है। पहले आरबीआई कहती थी है हम इसे स्टेबल रखेंगे लेकिन अब स्टेबिलिटी से दूर निकल गए है।
कल्याण ज्वेलर्स में अभी वेट एंड वॉच मोड़ में रहना चाहिए। इस स्टॉक में कई तरह की अफवाहें है। हालांकि कंपनी ने अपनी सफाई दी है। लेकिन नतीजों के बाद कंपनी के कॉनकॉल में ही साफ होगा कि स्थिति क्या और कैसी है।
रेलवे सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि रेलवे में हमने हमारी पोजिशन हल्की की है क्योंकि स्टॉक काफी चल चुके थे। रेलवे सेक्टर को लेकर अगर बजट में कुछ बेहतर ऐलान होते है तो इस सेक्टर में हम कुछ और पोजिशन बनाना चाहेंगे। हालांकि कैपिटल गुड्स में सरकार द्वारा किए जाने वाला खर्च चुनावों के बाद से सही जिस तरह से होना चाहिए था वह अभी हुआ नहीं है। कैपिटल गुड्स में काफी मौके है। इस सेक्टर में काफी ग्रोथ है।
(डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।