Shiva Texyarn Ltd Order: कोयंबटूर स्थित कपड़ा निर्माता कंपनी शिवा टेक्सयार्न लिमिटेड पर बड़ा अपडेट आया है. कंपनी को भारतीय वायुसेना से बड़ा ऑर्डर मिला है. इस महीने कंपनी को वायुसेना से मिला ये दूसरा ऑर्डर है. स्मॉल कैप टेक्सटाइल कंपनी ने शेयर बाजार को ये जानकारी दी है. इससे पहले भी कंपनी को रक्षा मंत्रालय से तीन जनवरी को एक ऑर्डर मिला था. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान शिवा टेक्सयार्न लिमिटेड का शेयर एक फीसदी से अधिक गिरावट के साथ बंद हुआ है.
Shiva Texyarn Ltd Order: ऑर्डर की कुल कीमत 9.06 करोड़ रुपए
शिवा टेक्सयार्न लिमिटेड की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक यह ऑर्डर NBC HAVERSACK MK-II की सप्लाई के लिए है. कंपनी को कुल 21,333 पीसेज की सप्लाई करनी होगी. इस ऑर्डर की कुल कीमत 9.06 करोड़ रुपए है, जिसमें सभी टैक्स और ड्यूटी शामिल हैं. इन पीसेज की डिलीवरी 18 जनवरी 2025 से 18 जनवरी 2026 के बीच होगी. यह ऑर्डर भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के सैन्य मामलों के विभाग की ओर से दिया गया है. यह एक घरेलू ऑर्डर है, यानी इसे भारतीय कंपनी से ही पूरा किया जाएगा.
Shiva Texyarn Ltd Order: 16000 NBC सूट बनाने का मिला था ऑर्डर
शिवा टेक्सयार्न को इससे पहले भारतीय वायुसेना से 16,000 एनबीसी सूट बनाने का ऑर्डर मिला था. यह सूट खतरनाक केमिकल्स और परमाणु हथियारों से सुरक्षा देगा. इस ऑर्डर की कुल कीमत 36.19 करोड़ रुपये थी. 16 हजार सूट की डिलीवरी तीन जनवरी 2025 से 31 अगस्त 2025 तक की जाएगी. कंपनी को उम्मीद है कि इन दो ऑर्डर के जरिए वह रक्षा क्षेत्र में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा पाएगी. यह दोनों ऑर्डर सामान्य नियम और शर्तों के अधीन है. शिवा टेक्सयार्न लिमिटेड को इन शर्तों का पालन करते हुए समय पर आपूर्ति करनी होगी.
Shiva Texyarn Ltd Order: गिरावट के साथ बंद हुआ था शेयर
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान शिवा टेक्सयार्न का शेयर BSE पर 1.31% या 2.70 अंक टूटकर 202.75 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर कंपनी का शेयर 2.10 % या 4.15 अंकों की गिरावट के साथ 193 रुपए पर बंद हुआ है.शिवा टेक्सयार्न का 52 वीक हाई 299 रुपए और 52 वीक लो 135 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर ने 6.33% और पिछले एक साल में 38.70% रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 263.71 करोड़ रुपए है.