लगातार दूसरे वीक बाजार में गिरावट रही। बीते 2 हफ्तों में बाजार 3% से ज्यादा गिरा है। ऐसे में बाजार के आगे के आउटलुक और MIRAE ASSET SMALL CAP NFO पर बात करते हुए मिराए एसेट म्यूचुअल फंड के सीनियर फंड मैनेजर वरुण गोयल ने कहा कि हर 4 साल में बाजार में थोड़ा करेक्शन आता है। बाजार में अभी कंसोलिडेशन, करेक्शन का फेज चल रहा है। अगले साल से बाजार में अच्छी रिकवरी होगी। ये साल भी करेक्शन और कंसोलिडेशन वाला रहेगा। अभी भी निफ्टी में 5-7 % का करेक्शन संभव है। 2025 अच्छे स्टॉक्स में निवेश करने का साल है। पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई करने का मौका है। बजट, ट्रंप के शपथ ग्रहण पर नजर रखें।
मार्केट में प्राइस और टाइम करेक्शन हुआ। अमेरिकी सरकार की पॉलिसी पर नजर रहेगी। चीन में स्लोडाउन का असर अभी रहेगा और कमोडिटी स्पेस में थोड़ा स्लोडाउन रहेगा।
अब सेक्टोरल या स्टॉक्स स्पेसिफिक मार्केट? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि एक्सपोर्ट सेक्टर में आगे बेनिफिट मिलेगा। IT, फार्मा, केमिकल में अच्छी संभावनाएं नजर आ रही है। कैपिटल गुड्स, रियल एस्टेट में पॉजिटिव ट्रेंड आएगा । 6-12 महीने के स्लोडाउन के बाद बेटर ग्रोथ की संभावना है।
NFO लॉन्च करने का लक्ष्य क्या? इस सवाल का जवाब देते हुए वरुण गोयल ने कहा कि निफ्टी स्मॉल कैप इंडेक्स में 17-18% रिटर्न संभव है। पिछले 20 साल शानदार रहे, अगले 10 साल भी अच्छे होंगे । स्मॉल कैप का रिस्क पर्सेप्शन अब बदल रहा है। स्मॉल कैप को सेक्टोरल ग्रोथ का फायदा मिलेगा। अगले 5-6 साल में बेहतर रिटर्न की उम्मीद है। स्मॉलकैप में कंपाउंडिंग का फायदा होगा।
उन्होंने आगे कहा कि 1 से 2 साल वालों के लिए फंड नहीं है। लंबी अवधि का नजरिया रहने पर फंड फायदेमंद है । 5, 7 और 10 साल में शानदार रिटर्न संभव है। फंड में अच्छे वैल्युएशन वाली कंपनियों में निवेश करेंगे। तेजी से बढ़ने वाले सेक्टर पर निवेश स्ट्रैटेजी है। मिनिमम 65 % स्मॉलकैप 35 % मिड-स्मॉल कैप में है। अभी पोर्टफोलियो में 75 से 80 % स्मॉलकैप में है। 25-20 % मिड और लार्जकैप में एलोकेशन रखा है। करेक्शन आने पर एलोकेशन एडजस्ट करेंगे । 85 से 90 % तक एलोकेशन स्मॉल कैप में है। 15 से 20 % मिड और लार्ज कैप में रख सकते हैं । स्मॉल कैप में शानदार रिटर्न का इतिहास रहा। स्मॉलकैप इंडेक्स में दमदार रिर्टन आगे भी संभव है।
मिड और स्मॉलकैप पर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि स्मॉल कैप में करेक्शन काफी हद तक पूरा हुआ है। थोड़ा बहुत स्मॉल-मिड कैप में करेक्शन संभव है। 13 से 14 % का करेक्शन हो चुका है । अभी कुछ करेक्शन का अनुमान है। हालांकि करेक्शन का पूरा अनुमान लगाना मुश्किल है। 10 साल का नजरिया तो स्मॉल कैप में अच्छा रिटर्न देखने को मिल रहा है। घर खरीदने, बच्चों की पढ़ाई के लिए निवेश विकल्प है।
किन सेक्टर में निवेश से होगा फायदा
वरुण गोयल ने कहा कि केमिकल , एनर्जी सेगमेंट पर नजर रखें। रीन्यूबल,सोलर एनर्जी में काफी संभावनाएं है। फाइनेंशियल सेक्टर में निवेश के अच्छे मौके है। अभी PSUs में और करेक्शन का अनुमान है। PSUs में वैल्युएशन काफी महंगा हो गया था। PSU में वैल्युएशन थोड़ा कम होने की उम्मीद है। PSUs में करेक्शन के बाद ही स्ट्रैटेजी बनाएंगे। अभी कंजम्पशन काफी सुस्ती है। कंजम्पशन बढ़ने का इंतजार करना होगा। अप्रैल के बाद कुछ रिवाइवल कंजम्पशन में संभव है। करप्शन में भी करेक्शन को देखकर आगे निवेश पर विचार होगा
(डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।