Vedanta Share Price: वेदांता लिमिटेड ने आज 17 जनवरी को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि डीमर्जर की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए उसके इक्विटी शेयरधारकों, सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड लेनदारों की आगामी 18 फरवरी को बैठक होगी। बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या दूसरे तरीकों से होगी। इस बैठक की तारीख नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) की मुंबई बेंच के 21 नवंबर 2024 के आदेश के अनुसार तय की गई है। वेदांता ने साल 2023 में ऐलान किया था कि वह अपने एल्यूमीनियम, ऑयल एंड गैस, पावर, स्टील और लौह सामग्री, बेस मेटल्स कारोबार और मौजूदा सूचीबद्ध कंपनी को विभाजित करेगी।
हालांकि, पिछले साल दिसंबर में वेदांता ने घोषणा की थी कि वह अपने बेस मेटल्स कारोबार को अलग नहीं करेगी। कंपनी ने इसके पीछे उसने तूतीकोरिन कॉपर स्मेल्टर को दोबारा शुरू करने के लिए वैकल्पिक रास्ते तलाशने के फैसले को कारण बताया। साथ ही उसने यह भी कहा था कि लेंडर्स का मानना है कि नई योजना वैल्यू को अनलॉक करने और डेट अलोकेशन को बेहतर बनाने के लिए अधिक सही होगी।
वेदांता के शेयरधारकों को रिकॉर्ड डेट पर कंपनी के प्रत्येक एक शेयर के बदले अलग हो रही हर कंपनी के एक शेयर मिलेंगे। वेदांता के शेयरधारकों में रिटेल शेयरधारकों की संख्या अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान बढ़ी है। दिसंबर तिमाही के अंत में कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 11.24% है, जबकि पहले यह 10.83% थी।
कुल मिलाकर, वेदांता के पास अब 19.5 लाख छोटे शेयरधारक हैं। इससे पहले सितंबर तिमाही के अंत में यह संख्या 18.21 लाख थी। छोटे शेयरधारक उन्हें कहते हैं जिनके पास 2 लाख रुपये से कम का शेयरकैपिटल होता है।
सुबह 11.30 बजे के करीब, वेदांता के शेयर एनएसई पर 0.44 फीसदी बढ़कर 451.85 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 10 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि पिछले एक साल में इसने अपने शेयरधारकों को 70.66 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है।