Stock Market Wrapup: घरेलू शेयर बाजारों के लिए लगातार दूसरा हफ्ता मुश्किल भरा रहा। इस सप्ताह (13 जनवरी-17 जनवरी) तीन ट्रेडिंग सेशन में तेजी के बावजूद दोनों प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लगभग 1% गिर गए। सेंसेक्स के लिए यह हफ्ता दवाब भरा रहा और इंडेक्स 760 अंक टूट गया। पिछले हफ्ते शुक्रवार को सेंसेक्स 77,378 के स्तर पर बंद हुआ था जबकि इस हफ्ते यह 76,619 पर क्लोज हुआ। इस हिसाब से पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स में 740 अंक की गिरावट आई है।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (निफ्टी50) इस वीक (13 जनवरी-17 जनवरी) 228 अंक गिरकर बंद हुआ। पिछले सप्ताह निफ़्टी 23,431 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि इस हफ्ते यह 23,203 पर बंद हुआ, जो 228 अंक की गिरावट दर्शाता है।
इस हफ्ते निवेशकों को ₹2.5 लाख करोड़ का नुकसान
इस सप्ताह बाजार में आई गिरावट से निवेशकों को 245,044 करोड़ रुपये की चपत लगी है। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप शुक्रवार (10 जनवरी) को 431,16,659 करोड़ रुपये था। इस शुक्रवार (17 जनवरी) को यह घटकर 428,71,615 करोड़ रुपये रह गया। इस हिसाब से कंपनियों का मार्केट कैप (Mcap) 2.45 लाख करोड़ रुपये घटा है।
आईटी स्टॉक्स के लिए 10 माह सबसे खराब सप्ताह
आईटी शेयरों में 5.8% की गिरावट दर्ज की गई, जो 10 महीनों में सबसे खराब सप्ताह रहा। देश की नंबर 2 और नंबर 3 आईटी कंपनी इंफोसिस और एचसीएलटेक के शेयर इस सप्ताह क्रमशः 7.7% और 10% गिर गए।
इस हफ्ते इन ट्रिगर पॉइंट्स से बाजार में रहा दबाव
1. महंगाई के आंकड़ों, कमजोर ग्लोबल संकेतों और दिसंबर तिमाही (Q3FY25) के नतीजों को लेकर चिंता की वजह से बाजार में इस सप्ताह बिकवाली हावी रही।
2. वहीं, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी स्टॉक्स (IT Stocks) में गिरावट इस सप्ताह बाजार को खूब परेशान किया और बाजारों में रिकवरी को सीमित कर दिया।
3. सप्ताह के अंत में वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत और बैंकिंग तथा आईटी स्टॉक्स में बिकवाली के चलते बाजार में बड़ी गिरावट आई।
4. विदेशी निवेशकों की बिकवाली का सिलसिला लगातार जारी है। विदेशी निवेशकों ने जनवरी में घरेलू बाजारों से अब तक 6 अरब डॉलर निकाले है। इसकी वजह से बाजार के सेंटीमेंट्स पर नेगेटिव असर पड़ा है। वहीं, डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट ने भी बाजार की चिंता बढ़ा दी है।
रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट (रिसर्च) अजित मिश्रा ने कहा, ”बाजार एक और सेशन में अस्थिर रहा। लगातार तीन दिनों की बढ़त के बाद बाजार लगभग आधा प्रतिशत फिसल गया। आईटी और बैंकिंग दिग्गजों की कमाई पर प्रतिक्रिया से प्रेरित शुरुआती कमजोरी ने बेंचमार्क इंडेक्सिस को नीचे खींच लिया। हालांकि, रिलायंस जैसी कंपनियों ने मजबूती दिखाई है। वहीं, आईटीसी और एलटी ने गिरावट को सीमित करने में मदद की।”
शुक्रवार (17 जनवरी) को कैसी रही बाजार की चाल?
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार (17 जनवरी) को 485 अंक लुढकर 76,557 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 76,263 अंक तक फिसल गया। अंत में सेंसेक्स 423 अंक या 0.55% की गिरावट लेकर 76,619 पर बंद हुआ।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी बड़ी गिरावट लेकर खुला। कारोबार के दौरान यह 23,100 अंक तक फिसल गया था। हालांकि, अंत में निफ्टी 108 अंक या 0.47 फीसदी की गिरावट लेकर 23,203 पर क्लोज हुआ।