नई दिल्ली: लगातार तीन दिन की तेजी के बाद शुक्रवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है। इन्फोसिस और एक्सिस बैंक के तीसरी तिमाही के नतीजों से बाजार गिरावट के साथ खुला। सुबह 11 बजे बीएसई सेंसेक्स 718.05 अंक यानी 0.93% गिरावट के साथ 76,324.77 अंक पर ट्रेड कर रहा था जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 इंडेक्स 196.20 अंक यानी 0.84% गिरावट के साथ 23,115.60 अंक पर आ गया। आईटी फर्म इन्फोसिस के शेयरों में शुरुआती कारोबार में करीब 6% गिरावट आई। एक्सिस बैंक का शेयर 6 फीसदी से अधिक गिरा है जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में करीब 4 फीसदी तेजी आई।
इन्फोसिस ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद अपने तिमाही नतीजे घोषित किए। दिसंबर तिमाही में कंपनी के कंसोलिडेटिड नेट प्रॉफिट में 11% की तेजी रही। कंपनी ने अपने रेवेन्यू पूर्वानुमान को भी बढ़ाया। साथ ही कहा कि अमेरिकी ग्राहकों के विवेकाधीन खर्च में बढ़ोतरी के शुरुआती संकेत मिले हैं। एक्सिस बैंक की रिजल्ट उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा। धीमे लोन ग्रोथ और बैड लोन के लिए हाई प्रॉविजन के कारण ऐसा हुआ। लेकिन बेंचमार्क पर दूसरे सबसे बड़े शेयर रिलायंस इंडस्ट्रीज का तीसरी तिमाही के मुनाफे उम्मीद से बेहतर रहा। इस कारण कंपनी के शेयरों में शुरुआती कारोबार में 4% की तेजी आई।