Infosys Share Price: दिग्गज आईटी कंपनी इन्फोसिस के शेयरों में शुक्रवार (17 जनवरी) को बड़ी गिरावट देखने को मिली। मार्केट खुलते ही इन्फोसिस के शेयर बीएसई पर 5% गिरकर 1832 रुपये पर आ गए। इसकी तुलना में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 0.55% गिरकर कारोबार कर रहा है। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करने के बाद आई है।
Infosys ने गुरुवार (16 जनवरी) को बाजार बंद होने के बाद दिसंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। कंपनी का मुनाफा बाजार की उम्मीदों के अनुरूप ही रहा। हालांकि, कंपनी की कमेंट्री से निवेशकों में स्टेबल ग्रोथ को लेकर चिंता देखी जा रही है। इस बीच, तिमाही नतीजों को देखते हुए ज्यादातर ब्रोकरेज कंपनियों ने इन्फोसिस पर अपनी रेटिंग को ‘BUY’ को बरकरार रखा है। ब्रोक्रेजीस ने स्टॉक को खरीदने की सलाह देते हुए 20% तक अपसाइड रिटर्न के टारगेट दिए है।
Nuvama: टारगेट प्राइस ₹2350| रेटिंग BUY| अपसाइड रिटर्न 20%|
ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने बेहतर तिमाही नतीजों के दम पर अपनी रेटिंग को ‘BUY’ पर बरकरार रखते हुए इन्फोसिस लिमिटेड को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने इन्फोसिस के लिए टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 2350 रुपये कर दिया है। पहले स्टॉक पर 2250 रुपये का टारगेट प्राइस रखा था। इस हिसाब से स्टॉक अगले 12 महीनों में 20% तक का अपसाइड रिटर्न दे सकता है।
नुवामा ने कहा कि इंफोसिस ने उम्मीद से बेहतर वृद्धि दर्ज की है। हालांकि यह मुख्य रूप से हायर ‘पास-थ्रू रेवेन्यू’ से प्रेरित थी। वहीं, बड़ी डील्स से ज्यादा कंट्रीब्यूशन के साथ ओवरऑल डील पाइपलाइन मजबूत बनी हुई है। हम FY26/27 के लिए USD-INR अनुमान को 86.5 पर अपडेट करने की वजह से FY25E/26E EPS को -0.4%/+0.9% तक कम कर रहे हैं। ब्रोकरेज का कहना है कि अगर डिस्क्रिशनरी खर्चे में आगे चलकर इजाफा होता है तो इससे इन्फोसिस को सबसे ज्यादा फायदा होगा।
Motilal Oswal: टारगेट प्राइस ₹2200| रेटिंग BUY| अपसाइड रिटर्न 14%|
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने भी इन्फोसिस लिमिटेड पर अपनी रेटिंग को बरकरार रखते हुए ‘BUY’ की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 2200 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। 16 जनवरी के क्लोजिंग भाव से स्टॉक लॉन्ग टर्म लिहाज से 14% का अपसाइड रिटर्न दे सकता है।
मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि ‘पास-थ्रू रेवेन्यू’ की वजह से कंपनी के रेवेन्यू में वृद्धि देखने को मिली है। इससे कंपनी की स्टेबल ग्रोथ को लेकर कही न कही चिंता पैदा होती है। दिसंबर तिमाही में ग्रोथ काफी हद तक असामान्य रूप से हाई ‘पास-थ्रू रेवेन्यू’ से प्रेरित थी। यह दोधारी तलवार की तरह है। इससे फायदा या नुकसान दोनों हो सकते हैं। हमारा मानना है कि यह रेवेन्यू चौथी तिमाही में कम हो जाएगा जिससे तिमाही आधार पर रेवेन्यू गाइडेंस घट सकता है।
ब्रोकरेज ने कहा कि हमने FY25/FY26/FY27E के लिए अपने अनुमान को मामूली रूप से बदल दिया है। कंपनी की सतर्क कमेंट्री के साथ Q4 में आईटी फर्म का रेवेन्यू तीसरी तिमाही की तुलना में कम रह सकता है। हालांकि, इन्फोसिस ने अपने 20-22% मार्जिन गाइडेंस को बरकरार रखा है, जो पॉजिटिव संकेत है।
Sharekhan: टारगेट प्राइस ₹2270| रेटिंग BUY| अपसाइड रिटर्न 18%|
ब्रोकरेज फर्म मिराई एसेट शेयरखान ने अच्छी तिमाही के चलते इन्फोसिस पर अपनी रेटिंग को ‘BUY’ पर बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने शेयर पर 2270 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह लास्ट क्लोजिंग रेट से शेयर लॉन्ग टर्म में 18% का अपसाइड रिटर्न दे सकता है।
ब्रोकरेज ने कहा कि कांस्टेंट करेंसी के आधार पर इन्फोसिस का रेवेन्यू दूसरी तिमाही की तुलना में 1.7 फीसदी बढ़कर 493.9 करोड़ डॉलर हो गया। यह हमारे 487.6 करोड़ डॉलर के अनुमान से ज्यादा है। हम प्राइस टारगेट को 2270 रुपये पर रखते हुए इन्फोसिस को खरीदने की सलाह देते हैं।
इन्फोसिस शेयर हिस्ट्री
स्टॉक की परफॉर्मेंस की बात करें तो इन्फोसिस (Infosys) का शेयर शुक्रवार (17 जनवरी) को 5% से ज्यादा गिरकर 1815.85 रुपये पर आ गया। पिछले एक महीने में शेयर 4.87% गिरा है। बीते छह महीने में भी स्टॉक का प्रदर्शन सामान्य रहा है और यह करीब 5% चढ़ा है। वहीं, पिछले एक साल में शेयर 7% से ज्यादा चढ़ा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 2,006 रुपये जबकि 52 वीक लो 1,359 रुपये है। बीएसई पर स्टॉक का मार्केट कैप 7,60,280 करोड़ रुपये है।
कैसे रहे इन्फोसिस के Q3 नतीजे?
देश की सबसे बड़ी आईटी एक्सपोर्टर कंपनी इंफोसिस का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (Q3FY25) में नेट प्रॉफिट 11.4 फीसदी उछलकर 6,806 करोड़ रुपये हो गया। FY25 के लिए रेवेन्यू गाइडेंस 4.5-5% तक बढ़ाया है। जुलाई-सितंबर तिमाही (Q2FY25) में कंपनी ने रेवेन्यू गाइडेंस 3.75 फीसदी से बढ़ाकर 4.5 फीसदी किया था। यह दूसरी बार है, जब कंपनी ने अपना रेवेन्यू गाइडेंस बढ़ाया है। पहली तिमाही में यह 3-4% था, जिससे साफ है कि इंफोसिस की ग्रोथ अब रफ्तार पकड़ रही है।
इंफोसिस ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि इंफोसिस का दिसंबर 2024 तिमाही में नेट प्रॉ फिट 11.4 फीसदी (YoY) उछलकर 6,806 करोड़ रुपये हो गया। यह ब्लूमबर्ग के 6,773 करोड़ रुपये के अनुमान से ज्यादा है। वहीं, तिमाही आधार पर (QoQ) यानी सितंबर तिमाही के मुकाबले दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट 4.6 फीसदी उछला है।
इंफोसिस का दिसंबर तिमाही में रेवेन्यू 7.6 फीसदी (YoY) उछलकर 41,764 करोड़ रुपये हो गया। जोकि ब्लूमबर्ग के 41,353 करोड़ रुपये के अनुमान से ज्यादा है। तिमाही आधार पर रेवेन्यू 1.9 फीसदी (QoQ) उछला है। Q3 में कंपनी का एबिट (EBIT) 3 फीसदी (QoQ) बढ़कर 8912 करोड़ रुपये हो गया, जोकि जुलाई-सितंबर तिमाही में 8649 करोड़ रुपये था। कंपनी का मार्जिन 20 बीपीएस बढ़कर 21.1 फीसदी से बढ़कर 21.4 फीसदी हो गया।