INFOSYS Share Price: इंफोसिस के तीसरी तिमाही में नतीजे अनुमान के हिसाब से रहे। डॉलर रेवेन्यू और CC रेवेन्यू ग्रोथ में उम्मीद से ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली। FY25 के लिए कंपनी ने रेवेन्यू गाइडेंस 3.75-4.5% से बढ़ाकर 4.5-5% किया है। लेकिन कमजोर मैनेजमेंट कमेंट्री के चलते ADR 6 परसेंट टूट गया। तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 6,506 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,806 करोड़ रुपये रहा। आय 40,986 करोड़ रुपये से बढ़कर 41,764 करोड़ रुपये रही। कंपनी का EBIT 8,649 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,912 करोड़ रुपये रही। EBIT मार्जिन 21.1% से बढ़कर 21.3% रही। नतीजों के बाद तीन ब्रोकरेज हाउसेज ने स्टॉक पर बुलिश राय दी है।
आज सुबह को कारोबार में INFOSYS का शेयर सुबह 10.08 बजे के दौरान 5.58 प्रतिशत या 105.60 रुपये टूटकर 1822.85 रुपये के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आया।
एचएसबीसी ने इंफोसिस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 2120 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के नतीजे रेवेन्यू ग्रोथ और मार्जिन के लिहाज से अच्छे नजर आये हैं। यूरोपीय बैंकिंग को लेकर आउटलुक कमेंट्री पॉजिटिव नजर आई। US रिटेल बिजनेस को लेकर मैनेजमेंट की आउटलुक कमेंट्री पॉजिटिव रही है।
नोमुरा ने इंफोसिस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसका टारगेट 2220 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि हर लिहाज से कंपनी के Q3 नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं। FY25 के लिए गाइडेंस अच्छा है। प्रोजेक्ट मैक्सिमस का मार्जिन पर प्रभाव जारी रह सकता है। लार्जकैप भारतीय IT सर्विस में टॉप पिक है।
(डिस्क्लेमरः stock market news पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)