ऐक्सिस बैंक के शेयरों में आज करीब पांच प्रतिशत की गिरावट आई और यह 991.25 रुपये पर बंद हुआ। निजी क्षेत्र के इस ऋणदाता ने दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही (वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही) में कमजोर वित्तीय परिणाम दर्ज किए हैं। बैंक के ऋणों में चूक और क्रेडिट लागत कई तिमाहियों के शीर्ष स्तर पर पहुंच गई जबकि इसकी वृद्धि और मार्जिन कई तिमाहियों के निचले स्तर पर रहे।
बैंक की ऋण और जमा वृद्धि 15 तिमाहियों के निचले स्तर पर रही जबकि लाभ का संकेतक शुद्ध ब्याज मार्जिन 10 तिमाहियों के निचले स्तर पर चला गया। क्रेडिट लागत बढ़कर 13 तिमाहियों के शीर्ष स्तर पर जा पहुंची जिससे शुद्ध लाभ में तिमाही आधार पर गिरावट आई और सालाना आधार पर केवल 4 प्रतिशत का इजाफा हुआ।
बैंक ने 5,432 करोड़ रुपये की नई चूक दर्ज की है जो पिछले साल के मुकाबले 46 प्रतिशत ज्यादा और पिछली तिमाही के मुकाबले 22.25 प्रतिशत ज्यादा है। इसमें से 4,923 करोड़ रुपये की चूक रिटेल ग्राहकों के पोर्टफोलियो में हुई जबकि 215 करोड़ रुपये की चूक एसएमई कारोबार और 294 करोड़ रुपये की चूक थोक ऋण खातों में रही।