Krystal Integrated Service Ltd Order: स्मॉलकैप कंपनी क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज लिमिटेड को एक बड़ा ठेका मिला है. यह जानकारी कंपनी ने शेयर बाजार को अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में दी है. ऑर्डर के दम पर कंपनी के शेयर में तूफानी तेजी देखी गई है. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर तीन फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है. गौरतलब है कि कंपनी इक्विटी शेयर , कन्वर्टिबल वारेंट, प्रिफरेंशियल इश्यू, राइट्स इश्यू या प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए फंड जुटाने जा रही है. इसके लिए कंपनी को बोर्ड की मंजूरी का इंतजार है.
मैनपावर सर्विसेज उपलब्ध कराएगी कंपनी, तीन साल के लिए ऑर्डर
क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज लिमिटेड की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक इस ऑर्डर के तहत कंपनी महात्मा फुले पिछड़ा वर्ग विकास निगम लिमिटेड को मैनपावर सर्विसेज उपलब्ध कराएगी. इस काम के लिए कंपनी को हर साल लगभग 6.85 करोड़ रुपये मिलेंगे. कंपनी को यह वर्क ऑर्डर 16 जनवरी, 2025 को मिला था. यह ठेका 3 साल के लिए है. क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज ने बताया कि यह ठेका एक घरेलू संस्था द्वारा दिया गया है और यह पूरी तरह से मैनपावर सर्विसेज से जुड़ा हुआ है.
कंपनी की क्रेडिट रेटिंग CRISIL BBB+/Positive
क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज हाउसकीपिंग, सैनिटेशन, लैंडस्केपिंग, गार्डेनिंग, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, प्लंबिंग, वेस्ट मैनेजमेंट, पेस्ट कंट्रोल, फैकेड क्लीनिंग में सर्विस देती है. ये कंपनी पहले क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जानी जाती थी. कंपनी ने कहा कि वे इस ठेके के तहत मिलने वाली जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और कुशलता के साथ निभाएगी. हाल ही में कंपनी की क्रेडिट रेटिंग लंबी अवधि के लिए CRISIL BBB+/Positive और छोटी अवधि के लिए CRISIL A2 मिली है.
इंट्राडे ट्रेड में 4.33% तक चढ़ा कंपनी का शेयर
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE में क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज लिमिटेड का शेयर 4.33% या 29.10 अंकों की तेजी के साथ 700.60 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर शेयर 4.59% या 30.90 अंकों की बढ़त के साथ 703.80 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी की 52 वीक हाई 1,021.95 रुपए और 52 वीक लो 627.95 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी का शेयर 5.17% तक टूट चुका है. वहीं, पिछले एक साल में 1.27% गिर चुका है. कंपनी का मार्केट कैप 979.18 करोड़ रुपए है.