Reliance Industries, R Jio Q3 Results: रिलायंस इंडस्ट्रीज और रिलायंस जियो ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक दिसंबर तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 7.4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है. साथ ही ये नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं. इसके अलावा रिलायंस जियो का मुनाफा में 24 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई है. गुरुवार के कारोबारी सत्र के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर एक फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ बंद हुआ है.
अनुमान से बेहतर रहा कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा
रिलायंस इंडस्ट्रीज की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक चालू वित्त वर्ष (FY25) की सितंबर से दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 18540 करोड़ रुपए (18413 करोड़ रुपए अनुमान) रहा है. सितंबर तिमाही में ये 16,563 करोड़ रुपए था. दिसंबर तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय तिमाही आधार पर 2.32 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 2.40 लाख करोड़ रुपए (2.34 लाख करोड़ रुपए अनुमान) हो गई है.
कामकाजी मुनाफे में हुआ सुधार, मार्जिन भी बढ़ा
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक दिसंबर तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का कामकाजी मुनाफा 43789 करोड़ रुपए (41989 करोड़ रुपए अनुमान) रहा. सितंबर तिमाही में ये6 39,058 करोड़ रुपए है. इसके अलावा मार्जिन 18.25 फीसदी (17.9 फीसदी अनुमान) था. तिमाही आधार पर 16.9 फीसदी से बढ़कर 18.25 फीसदी हो गया है. रिलायंस जियो का मुनाफा तिमाही आधार पर 6231 करोड़ रुपए से बढ़कर 6477 करोड़ रुपए हो गया है. आय 28338 करोड़ रुपए से बढ़कर 29307 करोड़ रुपए (QoQ) हो गई है.
तेजी के साथ बंद हुआ कंपनी का शेयर
RJIO प्लेटफॉर्म का ARPU 195.1 करोड़ रुपए से बढ़कर 203.3 करोड़ रुपए (QoQ) हो गया है. गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1.31 फीसदी या 16.40 अंकों की तेजी के साथ 1268.70 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 1.82 % या 22.80 अंकों की तेजी के साथ 1,275 रुपए रहा है. कंपनी का 52 वीक हाई 1,608.80 रुपए और 52 वीक लो 1,201.50 रुपए है. रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 17.17 लाख करोड़ रुपए है.