बीएसई पर लिस्टेड एक छोटी लेकिन दमदार एनबीएफसी कंपनी स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड आज फिर सुर्खियों में है। कंपनी ने नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) की अलॉटमेंट का ऐलान किया है, और इसके बाद शेयरों में हलचल मच गई है।
स्टैंडर्ड कैपिटल के बोर्ड ने 15 जनवरी 2025 को हुई बैठक में ₹1 लाख फेस वैल्यू वाले 5600 एनसीडी जारी करने को मंजूरी दी। कुल मिलाकर, कंपनी इस अलॉटमेंट से ₹56 करोड़ जुटाएगी। ये एनसीडी निजी प्लेसमेंट के जरिए जारी किए गए हैं।
एनसीडी क्यों खास है?
एनसीडी एक ऐसा फिक्स्ड इनकम ऑप्शन है, जिसे कंपनियां फंड जुटाने के लिए जारी करती हैं। इसे शेयर में बदला नहीं जा सकता और यह एक सुरक्षित डेट इंस्ट्रूमेंट होता है।
शेयरों में भी दिखा असर
एनसीडी की खबर के बाद स्टैंडर्ड कैपिटल के शेयरों में 5% की तेजी देखी गई। बाजार बंद होने तक कंपनी का शेयर ₹0.88 पर ट्रेड कर रहा है। दिसंबर 2023 में कंपनी ने शेयरों का स्प्लिट (10:1) और बोनस इश्यू (2:1) किया था, जिससे शेयर की कीमत ₹1 से भी कम हो गई।
निवेशकों के लिए बड़ा मुनाफा
स्टैंडर्ड कैपिटल ने अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। पिछले 3 सालों में इसने 1157% का शानदार रिटर्न दिया, जबकि 5 सालों में ये आंकड़ा 1660% तक पहुंच गया। आज कंपनी का मार्केट वैल्यूएशन ₹152 करोड़ है।