Stock market : भारतीय इक्विटी इंडेक्स 16 जनवरी को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी 23,300 से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 318.74 अंक या 0.42 फीसदी बढ़कर 77,042.82 पर और निफ्टी 98.60 अंक या 0.42 फीसदी बढ़कर 23,311.80 पर बंद हुआ है। आज लगभग 2669 शेयरों में तेजी आई,1132 शेयरों में गिरावट आई और 101 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी में सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों में एचडीएफसी लाइफ,श्रीराम फाइनेंस,एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस,भारत इलेक्ट्रॉनिक्स,अडानी पोर्ट्स शामिल रहे। जबकि सबसे ज्यादा नुकसान में रहने वाले शेयरों में ट्रेंट,टाटा कंज्यूमर,डॉ रेड्डीज लैब्स,एचसीएल टेक और विप्रो शामिल रहे। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1 फीसदी तथा स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.4 फीसदी की तेजी देखने को मिली।
सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो टिकाऊ वस्तुएं,आईटी,एफएमसीजी,फार्मा को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। जिनमें मेटल,मीडिया,तेल एवं गैस, पीएसयू बैंक, रियल्टी और ऑटो 0.5-2.5 फीसदी तक बढ़े हैं।
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि मजबूत शुरुआत के बावजूद निफ्टी शुरुआती तेजी को बनाए रखने के लिए संघर्ष करता रहा और सीमित दायरे में रहा। अंततः यह 98.60 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 23,311.80 पर बंद हुआ। अलग-अलग सेक्टरों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो पीएसयू बैंकिंग ने 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ लीडरशिप की। इसके बाद मेटल और एनर्जी सेक्टर का नंबर रहा। जबकि एफएमसीजी और आईटी शेयरों की पिटाई होती नजर आई।
ब्रॉडर मार्केट में भी सीमित दायरे में कारोबार देखने को मिला,लेकिन मिड और स्मॉलकैप शेयरों ने फ्रंटलाइन इंडेक्सों से बेहतर प्रदर्शन किया। निफ्टी को वर्तमान में 23,360 के स्तर पर बड़े रजिस्टेंस का सामना करना पड़ रहा है। तेजी को बनाए बनाए रखने के लिए इस स्तर से ऊपर एक निर्णायक कदम जरूरी होगा। ऐसा न हो पाने पर निफ्टी फिर से 23,150 पर स्थित सपोर्ट की ओर गिरता दिख सकता है।
मिरे एसेट शेयरखान में तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी आज बढ़त के साथ खुला और दिन के दौरान फिर से कंसोलीडेट होकर 99 अंक ऊपर हरे रंग में बंद हुआ। तेज गिरावट के बाद निफ्टी काउंटर ट्रेंड पुलबैक मोड में रहा है। पिछले तीन कारोबारी सत्रों की सीमा ऊपर की ओर टूट गई है,जो यह संकेत दे रही है कि यह उछाल 23500 – 25630 की ओर जारी रहने की संभावना है।
ऑवरली मोमोंटम इंडीकेटर में पॉजिटिव क्रॉसओवर है जो एक बॉय सिगनल है। इससे संकेत मिलता है कि काउंटर ट्रेंड पुलबैक जारी रह सकता है। नीचे की ओर 23160 – 23140 पर सपोर्ट दिख रहा है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।