Gainers & Losers: वैश्विक मार्केट से मजबूत संकेतों के बीच लगातार तीसरे दिन आज घरेलू मार्केट में हरियाली रही। तीन दिनों में यह करीब एक फीसदी मजबूत हुआ है। हालांकि चार कारोबारी दिनों में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 24.69 लाख करोड़ रुपये डूबने के बाद तीन दिनो में इसमें 11.34 लाख करोड़ रुपये की रिकवरी हुई है। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स की बात करें तो आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 318.74 प्वाइंट्स यानी 0.42% की बढ़त के साथ 77,042.82 और निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 0.42% यानी 98.60 प्वाइंट्स के उछाल के साथ 23,311.80 पर बंद हुआ है। आज के मार्केट में कुछ शेयरों में अपनी खास एक्टिविटी के चलते तेज हलचल रही। यहां इन शेयरों के बारे में उतार-चढ़ाव की वजह सहित डिटेल्स दी जा रही है।
रॉकेट की स्पीड से ये शेयर चढ़े ऊपर
Praj Industries । मौजूदा भाव: ₹768.70 (+3.31%)
केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक से पहले प्राज इंडस्ट्रीज के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। तीन दिनों में यह 11% से अधिक मजबूत हुआ है। आज की बात करें तो इंट्रा-डे में यह 6.28 फीसदी उछलकर 790.80 रुपये पर पहुंच गया। बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में एथेनॉल की कीमतों में बढ़ोतरी पर फैसला लिया जा सकता है। सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक बी-हैवी मोलैसेज की कीमत प्रति लीटर 1.82 रुपये और सी-हैवी मोलैसेज की 6.87 रुपये प्रति लीटर बढ़ सकती है और गन्ने के रस की कीमत भी 1.31 रुपये प्रति लीटर बढ़ सकती है।
RVNL । मौजूदा भाव: ₹411.00 (+10.51%)
बीएसएनएल से ऑर्डर मिलने पर रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के शेयर इंट्रा-डे में 11.59 फीसदी उछलकर 415.00 रुपये पर पहुंच गया था। कंपनी को जो ऑर्डर मिला है, उसके तहत इसे डिजाइन, बिल्ड, ऑपरेट और मेंटेन (DBOM) मॉडल पर भारत नेट के मिडिल माइल नेटवर्क को डेवलप करना है। यह कॉन्ट्रैक्ट कंस्ट्रक्शन के लिए तीन साल का है तो मेंटेनेंस के लिए 10 साल का। इस ऑर्डर की वैल्यू 3,622 करोड़ रुपये है। रेल विकास नियम ने इस ऑर्डर को एचएफसीएल और एटीएस के साथ कंसोर्टियम बनाकर हासिल किया है और इसमें लीड मेंबर आरवीएनएल ही है।
IDBI Bank । मौजूदा भाव: ₹79.54 (+7.88%)
आईडीबाआई बैंक के विनिवेश की प्रक्रिया का काम आगे बढ़ा तो आईडीबीआई बैंक के शेयर इंट्रा-डे में आज 11.83 फीसदी उछलकर 82.45 रुपये पर पहुंच गए। विनिवेश की प्रक्रिया को लेकर बात करें तो केपीएमजी ड्यू-डिलिजेंस को पूरा करने का काम कर रही है यानी कि इसकी जांच-परख पूरी होने वाली है।
Paytm । मौजूदा भाव: ₹894.95 (+4.28%)
एमके (Emkay) की रिपोर्ट पर पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्यूनिकेशंस के शेयर इंट्रा-डे में 8 फीसदी उछलकर 926.95 रुपये पर पहुंच गए। एमके ने इसकी रेटिंग को अपग्रेड कर खरीदारी कर दी है और टारगेट प्राइस को 750 रुपये से बढ़ाकर 1050 रुपये कर दिया है।
Azad Engineering । मौजूदा भाव: ₹1680.35 (+6.16%)
अमेरिका की जीई वर्नोवा इंटरनेशनल एलएलसी के साथ लॉन्ग टर्म सप्लाई एग्रीमेंट पर इसके शेयर इंट्रा-डे में 9.46 फीसदी उछलकर 1732.55 रुपये पर पहुंच गए थे। यह एग्रीमेंट एडवांस्ड गैस टर्बाईन इंजनों के लिए कॉम्प्लेक्स रोटेटिंग और स्टेशनरी एयरफॉइल्स की सप्लाई के लिए है। यह कॉन्ट्रैक्ट करीब 960 करोड़ रुपये का है और 6 साल के लिए है।
Bharat Dynamics । मौजूदा भाव: ₹1201.10 (+5.95%)
सरकार से ₹2960 करोड़ के ऑर्डर पर भारत डायनेमिक्स के शेयर इंट्रा-डे में 8.31 फीसदी उछलकर 1227.90 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी को यह कॉन्ट्रैक्ट डिफेंस मिनिस्ट्री से मिला है और इसके तहत कंपनी इंडियन नेवी को मीडियम रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल्स की सप्लाई करेगी।
ढह गए ये शेयर
Swiggy । मौजूदा भाव: ₹483.00 (-0.84%)
मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स ने स्विगी को पूर्ण मालिकाना हक वाली स्विगी स्पोर्ट्स (Swiggy Sports) के सेटअप की मंजूरी दी तो शेयर इंट्रा-डे में 1.58 फीसदी टूटकर 479.40 रुपये तक आ गए थे। स्विगी स्पोर्ट्स का फोकस स्पोर्ट्स टीम ओनरशिप, टैलेंट डेवलपमेंट, इवेंट मैनेजमेंट, ब्रॉडकास्टिंग और स्पांसरशिप राइट्स, स्पोर्ट्स इवेंट के प्रमोशन पर रहेगा। इसका शेयर कैपिटल 1 लाख रुपये होगा।
Oracle Financial Services Software । मौजूदा भाव: ₹10191.10 (-3.53%)
दिसंबर तिमाही के कमजोर नतीजे पर ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर के शेयर इंट्रा-डे में 6.46 फीसदी टूटकर 9881.75 रुपये पर पहुंच गए। दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर का कंसालिडेटेड मुनाफा 27% गिरकर ₹541.3 करोड़ और रेवेन्यू 5.9% गिरकर ₹1,715.2 करोड़ पर आ गया।
Infosys । मौजूदा भाव: ₹1926.20 (-1.21%)
कमजोर नतीजे की आशंका पर आज इंफोसिस के शेयर इंट्रा-डे में 1.64 फीसदी टूटकर 1917.75 रुपये के भाव तक आ गए। इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद नतीजे आए तो यह अनुमान से बेहतर रहा। दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 11.4 फीसदी बढ़कर 6806 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जबकि अनुमान 6734 करोड़ रुपये का था।
Waaree Renewable Tech । मौजूदा भाव: ₹1076.75 (-6.04%)
दिसंबर तिमाही के कमजोर नतीजे पर वारी एनर्जीज की सब्सिडियरी वारी रिन्यूएबल टेक के शेयर इंट्रा-डे में 10.55 फीसदी टूटकर 1025.00 रुपये के भाव तक आ गए। दिसंबर 2024 तिमाही में इसका कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 17 फीसदी गिरकर 53.5 करोड़ रुपये पर आ गया।
Kalyan Jewellers । मौजूदा भाव: ₹539.00 (-2.87%)
सिर्फ एक दिन को छोड़कर दिसंबर तिमाही के कारोबारी अपडेट जारी होने के बाद से कल्याण ज्वैलर्स लगातार गिर रहा है। कंपनी ने 7 जनवरी 2025 को दिसंबर तिमाही के कारोबारी अपडेट जारी किए थे और उसके बाद से सिर्फ 14 जनवरी को यह 4 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ था और बाकी सात कारोबारी दिनों में यह कमजोर हुआ। आज की बात करें तो इंट्रा-डे में यह 6.60 फीसदी टूटकर 518.30 रुपये पर आ गया था। नतीजे 30 जनवरी को आएंगे।
(सभी भाव बीएसई से)