Closing Bell: घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार (16 जनवरी) को लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में तेजी दर्ज की गई और दोनों प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स चढ़कर बंद हुए। अमेरिका में दिसंबर के दौरान महंगाई के नरम होने फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को सपोर्ट मिला है। इसके अलावा इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम की खबरों से भी बाजार के सेंटीमेंट्स पर पॉजिटिव असर पड़ा है।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) गुरुवार (16 जनवरी) को 600 से ज्यादा अंकों की बढ़त लेकर 77,319 पर खुला। अंत में सेंसेक्स 318.74 अंक या 0.42% चढ़कर 77,042.82 पर बंद हुआ। इसी के साथ पिछले तीन ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स 700 से ज्यादा अंक रिकवर कर चुका है।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी50 (Nifty50) भी जोरदार तेजी के साथ 23,377.25 पर खुला। कारोबार के अंत में यह 98 अंक या 0.42% की बढ़त लेकर 23,311.80 पर क्लोज हुआ।
टॉप गेनर्स
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में अदाणी पोर्ट्स का शेयर सबसे ज्यादा चढ़कर बंद हुआ। बजाज फिनसर्व, भारत एयरटेल, एसबीआई, टाटा मोटर्स, अल्ट्रा सीमेंट, एनटीपीसी, रिलायंस, मारुति, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील के शेयर प्रमुख रूप से हरे निशान में रहे।
टॉप लूजर्स
दूसरी तरफ, एचसीएल टेक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले इंडिया, जोमैटो, टीसीएस, आईटीसी, सनफार्मा, एशियन पेंट्स, टाइटन और इन्फोसिस के शेयर गिरावट में बंद हुए।
रिलायंस और इन्फोसिस पर फोकस
तीसरी तिमाही के नतीजों से पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस के शेयरों में हलचल देखने को मिली है। बेंचमार्क इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज और प्राइवेट सेक्टर बैंक एक्सिस बैंक के शेयरों में लगभग 1.1% की वृद्धि हुई। देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस के शेयर 1.21% गिरकर बंद हुए।
वैश्विक बाजारों का क्या हाल ?
अमेरिका केइन्फ्लेशन डेटा पर उत्साहजनक अपडेट के कारण वॉल स्ट्रीट पर रैली के बाद गुरुवार को वैश्विक शेयरों में तेजी आई। एशियाई कारोबार में, जापान का बेंचमार्क निक्केई 225 0.3% बढ़कर 38,572.60 पर बंद हुआ। हांगकांग का हैंग सेंग 1.2% बढ़कर 19,522.89 पर पहुंच गया, जबकि शंघाई कंपोजिट इंडेक्स लगभग 0.3% बढ़कर 3,236.03 पर पहुंच गया।
बुधवार को कैसी थी बाजार की चाल ?
बीएसई सेंसेक्स बुधवार 224.45 अंक या 0.29% चढ़कर 76,724.08 पर बंद हुआ था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी50 (Nifty50) 37.15 या 0.16% बढ़कर 23,213.20 पर क्लोज हुआ।