अच्छे ग्लोबल संकेतों से बाजार में लगातार तीसरे दिन उछाल देखने को मिल रहा है। निफ्टी करीब 100 प्वाइंट चढ़कर 23300 के पार निकला है। बैंक निफ्टी में तेजी ज्यादा रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप में बढ़त देखने को मिल रही है। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।
अनुज सिंघल ने कहा कि AARTI INDUSTRIES का शेयर रिवर्सल का अच्छा कैंडिडेट है। 5 महीने बाद 20 DEMA के ऊपर बंद दिया । 50 DMA भी ज्यादा दूर नहीं है। कल करीब दोगुना डिलिवरी वॉल्यूम रहा। दो दिनों से वायदा में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली। जिसके चलते इस स्टॉक को अनुज सिंघल ने रडार पर रखा है।
अनुज सिंघल ने कहा कि ओवरऑल आईटी सेक्टर में आज तेजी की संभावना नजर आ रही है। जिसके चलते अनुज ने इस शेयर को अपने रडार पर रखा है। उनका कहना है कि दो दिनों से शेयर में अच्छा प्राइस एक्शन दिखा है। अहम सपोर्ट स्तर से रिवर्सल की कोशिश कर रहा। मई 2022 के ट्रेंडलाइन सपोर्ट पर खरीदारी रही। नैस्डैक में अच्छी तेजी से सेंटिमेंट बेहतर हुआ। कल वायदा में अच्छी शॉर्ट कवरिंग दिखी।
फोकस में जोमैटो ( GREEN)
अनुज सिंघल जोमैटो के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका कहना है कि ब्रोकरेज फर्म CLSA ने स्टॉक को आउटपरफॉर्म कॉल दी है और इसके लिए 400 रुपये का टारगेट भी दिया है। स्टॉक हाई कन्विक्शन लिस्ट में शामिल किया है। हाल का करेक्शन खरीदारी का मौका है। क्विक कॉमर्स और फूड डिलिवरी का मार्केट लीडर है। सीएलएसए के मुताबिक अगले तीन सालों में क्विक कॉमर्स में मुनाफा बढ़ने की उम्मीद है। FY24-27 में क्विक कॉमर्स में 51%रेवेन्यू CAGR संभव है। Q3 में क्विक कॉमर्स मार्जिन नरम रह सकते हैं। तेजी से विस्तार की वजह से मार्जिन नरम रह सकते हैं।
फोकस में पेटीएम (GREEN)
अनुज सिंघल पेटीएम के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका कहना है कि ब्रोकरेज फर्म Emkay ने स्टॉक की रेटिंग अपग्रेड की है और टारगेट 1050 रुपये दिया है। हाल की NPCI मंजूरी से रेगुलेटरी फिक्र कम हुई है। अगले 12-18 महीने में कंपनी फिर से MTU बेस बना सकती है। कंपनी FY26 तक मुनाफे की ओर शुरुआती कदम बढ़ा रही है । FY26 के बाद मुनाफे की ओर कदम तेजी से बढ़ सकते हैं। कंपनी का कैश/मार्केट कैप सुरक्षा दे रहा है। अगर एग्रीग्रेटर लाइसेंस को मंजूरी मिलती है तो ये पॉजिटिव कैटलिस्ट होगा।
(डिस्क्लेमर: दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।