HDFC Life Q3 Results: एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने आज 15 जनवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 14 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 415 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 365 करोड़ रुपये था। कंपनी के शेयरों में आज करीब 1 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 594.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। एचडीएफसी लाइफ ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं।
शेयर बाजार में दाखिल की गई जानकारी के अनुसार लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की नेट प्रीमियम इनकम सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 16,771 करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 15235 करोड़ रुपये था।
APE और VNB बाजार के अनुमान से बेहतर
एचडीएफसी लाइफ ने कई मोर्चे पर बाजार की उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन किया है। इसका एनुअल प्रीमियम इक्विवेलेंट (APE) 15.5 फीसदी बढ़कर 3,686 करोड़ रुपये हो गया। यह मनीकंट्रोल पोल के 3626 करोड़ रुपये के अनुमान से अधिक है। इसी तरह वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस (VNB) 17.8 फीसदी बढ़कर 1009 करोड़ रुपये हो गया, जो 908 करोड़ रुपये के अनुमान से अधिक है। वीएनबी मार्जिन तिमाही आधार पर बढ़कर 27.4 फीसदी हो गया।
AUM में 18% का उछाल
एचडीएफसी लाइफ का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) सालाना 18 फीसदी बढ़कर 3.3 लाख करोड़ रुपये हो गया है। परसिस्टेंसी रेश्यो में भी सुधार हुआ है। 13वें महीने का परसिस्टेंसी रेश्यो 87 फीसदी रहा और 61वें महीने का रेश्यो बढ़कर 61 फीसदी हो गया। सॉल्वेंसी रेश्यो 188 फीसदी पर मजबूत रहा, जो रेगुलेटरी मिनिमम 150 फीसदी से काफी ऊपर है।