Closing Bell: वैश्विक बाजारों से पॉजिटिव रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार बुधवार (15 जनवरी) को लगातार ट्रेडिंग सेशन में बढ़त लेकर बंद हुए। अदाणी ग्रीन, जेएसडब्ल्यू एनर्जी और एनटीपीसी जैसे एनर्जी स्टॉक्स और आईटी स्टॉक में तेजी से बाजार को सपोर्ट को मिला है। हालांकि, देसी कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजे और विदेशी निवेशकों की बिकवाली को लेकर बाजार में अभी भी चिंता बनी हुई है।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स बुधवार (14 जनवरी) को 400 से ज्यादा अंक की बढ़त लेकर 76,900 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 76,479 अंक तक गिर गया। अंतिम घंटों में वापसी करते हुए सेंसेक्स 224.45 अंक या 0.29% चढ़कर 76,724.08 पर बंद हुआ।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 भी आज मजबूती के साथ खुला। अंत में यह 23,200 का मनोवैज्ञानिक स्तर पार करते हुए 37.15 या 0.16% बढ़कर 23,213.20 पर क्लोज हुआ।
टॉप गेनर्स
सेंसेक्स की लिस्टेड 30 कंपनियों में जोमैटो का शेयर आज 4% से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ। एनटीपीसी, पावर ग्रिड, कोटक बैंक, मारुति सुजुकी, टेक महिंद्रा, एलएडंटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे।
टॉप लूजर्स
दूसरी तरफ, महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर सबसे ज्यादा गिरकर बंद हुआ। इसके अलावा बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, नेस्ले इंडिया, सन फार्मा और एशियन पेंट्स गिरावट में बंद हुए।
शेयर बाजार में बुधवार को तेजी की वजह?
1. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार (15 जनवरी) 0.3% बढ़कर 86.36 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। रुपये में आज 27 पैसे की तेजी आई। यह पिछले सात महीनों में रुपये में सबसे बड़ी सिंगल डे तेजी है।
2. अदाणी एनर्जी, एनटीपीसी और जेएसडब्ल्यू एनर्जी जैसे एनर्जी स्टॉक्स में बुधवार को तेजी दर्ज की गई। इससे बाजार को चढ़ने में महत्वपूर्ण मदद मिली।
3. इसके अलावा टेक महिंद्रा, टीसीएस, इन्फोसिस और एचसीएल टेक जैसे हैवी वेट आईटी स्टॉक्स में खरीदारी ने भी बाजार को ऊपर की तरफ खिंचा।
4. वहीं, वैश्विक बाजारों में पॉजिटिव संकेतों से भी घरेलू शेयर बाजारों को आज मजबूती मिली।
निवेशकों की संपत्ति 7 लाख करोड़ रुपये बढ़ी
शेयर बाजार में पिछले दो ट्रेडिंग सेशन में रिकवरी से निवेशकों की संपति में 7 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप (Mcap) सोमवार (13 जनवरी) को 4,17,15,124 करोड़ रुपये था। बुधवार को यह 7 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़कर 4,24,31,020 करोड़ रुपये हो गया।
मंगलवार को कैसी थी बाजार की चाल?
बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी50 ने मंगलवार को लगातार चार दिन की गिरावट को तोड़ते हुए मामूली बढ़त दर्ज की। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 169.62 अंकों यानी 0.22% की बढ़त के साथ 76,499.63 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी50 90.10 अंकों यानी 0.39% की बढ़त के साथ 23,176.05 के स्तर पर बंद हुआ।