Capital Numbers Infotech IPO: डिजिटल कंसल्टिंग और आईटी इंजीनियरिंग सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी कैपिटल नंबर्स इंफोटेक का आईपीओ 20 जनवरी को खुलने वाला है। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 169.37 करोड़ रुपये जुटाने का है। निवेशकों के पास इस आईपीओ में 22 जनवरी तक निवेश का मौका रहेगा। यह मौजूदा कैलेंडर ईयर में अब तक का सबसे बड़ा SME आईपीओ होगा। एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 17 जनवरी को एक दिन के लिए खुलेगा।
Capital Numbers Infotech IPO के बारे में
कैपिटल नंबर्स इंफोटेक के आईपीओ के तहत 84.69 करोड़ रुपये के 32.20 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 84.69 करोड़ रुपये के ही 32.20 लाख शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी। कंपनी में 99.99 फीसदी शेयरहोल्डिंग रखने वाले प्रमोटर मुकुल गुप्ता, विपुल गुप्ता और हरप्रीत गुप्ता OFS में सेलिंग शेयरहोल्डर होंगे।
Capital Numbers Infotech कहां करेगी फंड का इस्तेमाल
सब्सक्रिप्शन के बाद सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 23 जनवरी को होने की उम्मीद है। कैपिटल नंबर्स इंफोटेक के शेयरों की ट्रेडिंग 27 जनवरी से BSE SME पर शुरू होगी। कंपनी टेक्निकल एडवांसमेंट, बिजनेस डेवलपमेंट, सब्सिडियरी कंपनी में निवेश, इनऑर्गेनिक ग्रोथ और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए फंड का इस्तेमाल करेगी।
Capital Numbers Infotech का कारोबार
कैपिटल नंबर्स इंफोटेक दुनिया भर में एंटरप्राइजेज और स्टार्टअप्स को सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है। इसके पास दुनिया भर में 250 से अधिक क्लाइंट्स को सेवा देने के लिए 500 से अधिक आईटी प्रोफेशनल और कंसल्टेंट्स हैं। इसका मुकाबला इन्फो बीन्स टेक्नोलॉजीज और सिल्वर टच टेक्नोलॉजीज जैसी लिस्टेड कंपनियों के साथ होगा।
Capital Numbers Infotech का फाइनेंशियल
पश्चिम बंगाल स्थित आईटी फर्म ने वित्त वर्ष 2024 में 26 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो पिछले वित्त वर्ष 2023 की तुलना में 50 फीसदी अधिक है। इसी अवधि के दौरान रेवेन्यू 92.6 करोड़ रुपये से 6 फीसदी बढ़कर 98.2 करोड़ रुपये हो गया। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में प्रॉफिट 50.2 करोड़ रुपये के रेवेन्यू पर 13.67 करोड़ रुपये रहा। GYR कैपिटल एडवाइजर्स इस इश्यू के मर्चेंट बैंकर के रूप में काम कर रहे हैं।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। smn की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।