कैसा है आज बाजार का हाल?
आज निवेशकों की नजर दिसंबर महीने के थोक महंगाई दर (WPI) के आंकड़ों पर रहेगी, जो बाजार की दिशा को प्रभावित कर सकते हैं। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा मुद्रास्फीति दिसंबर में घटकर चार महीने के निचले स्तर 5.22% पर आ गई। नवंबर में यह 5.48% थी। इस गिरावट का मुख्य कारण खाद्य वस्तुओं की महंगाई में आई कमी है।
ये IPO करेंगे लिस्टिंग, जानें सब्सक्रिप्शन की स्थिति
IPO बाजार में इस हफ्ते कई मुख्य और SME सेगमेंट के IPO का मूवमेंट देखने को मिलेगा। Quadrant Future IPO और Capital Infra IPO (Mainline) के साथ-साथ Delta Autocorp IPO, Avax Apparels IPO, और BR Goyal IPO (SME) का शेयर बाजार में लिस्टिंग का इंतजार है।
वहीं, Laxmi Dental IPO (Mainline) अपने सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन में प्रवेश करेगा।
इसके अलावा, Barflex Polyfilms IPO और Sat Kartar IPO (SME) अपने सब्सक्रिप्शन के तीसरे दिन में होंगे।
ग्लोबल संकेत
एशिया-प्रशांत के बाजारों में मंगलवार को मिलाजुला प्रदर्शन देखने को मिला। ASX 200 तीन दिन की गिरावट के बाद 0.55% चढ़ा, जबकि जापान का निक्केई 0.73% गिर गया और टॉपिक्स में 0.34% की गिरावट दर्ज हुई। कोरिया का कोस्पी 0.4% की बढ़त के साथ सकारात्मक रहा।
अमेरिकी बाजारों में भी निवेशकों का रुझान अलग-अलग सेक्टर्स में बंटा रहा। डॉव जोंस 0.86% की बढ़त के साथ बंद हुआ, जहां निवेशकों ने कैटरपिलर, जेपी मॉर्गन और यूनाइटेडहेल्थ जैसे गैर-टेक्नोलॉजी शेयरों पर ध्यान दिया। दूसरी ओर, नैस्डैक 0.38% की गिरावट के साथ बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 ने 0.16% की मामूली बढ़त दर्ज की।