Jindal Stainless share: जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड के शेयरों में आज 14 जनवरी को 4 फीसदी तक की तेजी देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 3.46 फीसदी की बढ़त के साथ 628.65 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दूसरी ओर, ब्रोकरेज फर्म भी इस शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं। नुवामा ने स्टॉक में तेजी की उम्मीद जताई है, जिसके बाद आज कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी देखी गई। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 51,786 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 848 रुपये और 52-वीक लो 513.60 रुपये है।
Jindal Stainless का टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने जिंदल स्टेनलेस के शेयरों को अपनी पिछली रेटिंग “Hold” से अपग्रेड करके “Buy” कर दिया है। नुवामा ने स्टॉक पर अपना टारगेट प्राइस भी ₹756 से बढ़ाकर ₹836 कर दिया है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरों में सोमवार के क्लोजिंग प्राइस से 38 फीसदी तेजी की संभावना है। ब्रोकरेज ने अपने नोट में लिखा है कि स्टॉक की लॉन्ग टर्म स्ट्रक्चरल स्टोरी बरकरार है। स्टॉक में नियर टर्म करेक्शन को निवेशकों द्वारा खरीद के अवसर के रूप में इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
Jindal Stainless पर ब्रोकरेज की राय
जिंदल स्टेनलेस के शेयरों में हाल ही में ₹848 के हाई से 28 फीसदी की गिरावट आई है। नुवामा ने कम वॉल्यूम और प्रॉफिटेबिलिटी को ध्यान में रखते हुए जिंदल स्टेनलेस के वित्तीय वर्ष 2025 और 2026 के EBITDA अनुमानों में 7% की कटौती की है। ब्रोकरेज ने एक्सपोर्ट मार्केट में आई कमजोरी को अस्थायी बताया और उम्मीद जताई कि वित्त वर्ष 2026 में इसमें तेजी आएगी। इसने वित्त वर्ष 2025 और 2026 के लिए जिंदल स्टेनलेस के वॉल्यूम ग्रोथ अनुमान में 5% और 4% की कटौती की है।
वित्तीय वर्ष 2027 में नुवामा को 3.28 मीट्रिक टन की वॉल्यूम की उम्मीद है, जो सालाना 21.5 फीसदी की ग्रोथ होगी। इस रिकवरी को ग्लोबल डिमांड में सुधार और नई कैपिसिटी से आने वाली वॉल्यूम से मदद मिलेगी। चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में जिंदल स्टेनलेस प्रति टन ₹17000 – ₹17500 का EBITDA दर्ज कर सकता है, जिसके बाद अगले वित्त वर्ष तक यह औसतन ₹18000 और वित्त वर्ष 2027 में ₹19000 पर पहुंच जाएगा।
जिंदल स्टेनलेस की प्रॉफिटेबिलिटी में बढ़ोतरी की वजह बेहतर वॉल्यूम, प्रोडक्ट मिक्स और वित्तीय वर्ष 2026 में निर्यात बाजारों में सुधार होगी। नुवामा के अनुसार, कंपनी का रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड (RoCE) वित्तीय वर्ष 2025 में अनुमानित 19% से बढ़कर वित्तीय वर्ष 2027 तक लगभग 25% हो जाने की संभावना है। जिंदल स्टेनलेस पर कवरेज करने वाले सभी 11 एनालिस्ट्स ने स्टॉक को “Buy” रेटिंग दी है।
डिस्क्लेमर: दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।