HCL Share Price: देश की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी एचसीएलटेक के शेयरों में दिसंबर तिमाही के नतीजे के बाद आज जोरदार गिरावट आई है। एक कारोबारी दिन पहले नतीजे आने के पहले इसके शेयर उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे। हालांकि अब जब नतीजे आ चुके हैं तो आज इसके शेयर 9 फीसदी से अधिक टूट गए जो इसके शेयरों के लिए करीब 10 साल में सबसे बड़ी इंट्रा-डे गिरावट है। निचले स्तर पर खरीदारी से यह कुछ संभला लेकिन अब भी यह गहरे दबाव में है। फिलहाल BSE पर यह 7.84 फीसदी की गिरावट के साथ 1829.65 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 9.41 फीसदी फिसलकर 1798.40 रुपये के भाव तक आ गया था।
HCL के शेयर क्यों हुए धड़ाम?
एचसीएलटेक के दिसंबर तिमाही के नतीजे उम्मीद के मुताबिक ही रहे। हालांकि वित्त वर्ष 2025 को लेकर जो इसने अनुमान लगाया है, वह अपग्रेड होने के बाद भी उससे मार्च तिमाही के नतीजे को लेकर सेंटिमेंट कमजोर हुआ है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस के लोअर एंड को कॉन्स्टैंट करेंसी टर्म में 1 फीसदी बढ़ा दिया है। कंपनी के रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान अब 3.5-5% से बदलकर 4.5-5% हो गया है।
चूंकि अपर बैंड में कोई बदलाव नहीं हुआ है और रेवेन्यू गाइडेंस में बदलाव के बावजूद कंपनी ने मार्जिन गाइडेंस के अनुमान को 18-19 फीसदी पर बनाए रखा है। ऐसे में ब्रोकरेजेज का मानना है कि मार्च तिमाही में ग्रोथ सुस्त रह सकती है। जेफरीज का कहना है कि ग्रोथ गाइडेंस में बदलाव से संकेत मिल रहा है कि टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू के रेवेन्यू में बदलने और डिस्क्रेशनरी स्पेंडिंग को लेकर कंपनी के पॉजिटिव आउटलुक के बावजूद मार्च तिमाही सुस्त रह सकती है।
दिसंबर तिमाही के नतीजे के बात करें तो एचसीएल का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर 8.4 फीसदी बढ़कर ₹4,591 करोड़ और रेवेन्यू 3.6 फीसदी उछलकर ₹29,890 करोड़ पर पहुंच गया। मनीकंट्रोल के पोल में ₹30,135 करोड़ के रेवेन्यू ₹4,596 करोड़ के प्रॉफिट का अनुमान था। EBIT मार्जिन भी दिसंबर तिमाही में 0.93 फीसदी बढ़कर 19.5 फीसदी पर पहुंच गया।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
एचसीएलटेक के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। पिछले साल 4 जून 2024 को यह 1235.00 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 7 महीने में यह करीब 63 फीसदी उछलकर 13 जनवरी 2025 को 2011.00 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह करीब 9 फीसदी डाउनसाइड है।
एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।