IT की दिग्गज कंपनी HCLTech ने दिसंबर 2024 तिमाही के नतीजों के साथ निवेशकों को शानदार तोहफा दिया है। कंपनी ने ₹18 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है, जिसमें ₹6 का स्पेशल डिविडेंड शामिल है। यह स्पेशल डिविडेंड (स्पेशल डिविडेंड) कंपनी की 25वीं सालगिरह को सेलिब्रेट करने के लिए दिया गया है।
क्या है डिविडेंड की खासियत?
HCLTech ने ₹2 फेस वैल्यू वाले शेयर पर ₹18 का डिविडेंड घोषित किया है। इस तरह से यह कुल 900% का डिविडेंड है। इसमें ₹6 का स्पेशल डिविडेंड, पब्लिक लिस्टिंग के 25 साल पूरे होने की खुशी में दिया गया है। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 17 जनवरी 2025 रखी गई है और इसका भुगतान 24 जनवरी 2025 को किया जाएगा।
तिमाही प्रदर्शन पर एक नजर
कंपनी ने दिसंबर 2024 तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया। HCLTech का शुद्ध मुनाफा 5.5% बढ़कर ₹4,591 करोड़ पर पहुंच गया। राजस्व में भी बढ़त दर्ज की गई, जो पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 5% बढ़कर ₹29,890 करोड़ हो गया। कंपनी का EBIT मार्जिन 93 बेसिस पॉइंट की तिमाही-दर-तिमाही वृद्धि के साथ 19.5% पर पहुंच गया। इसके अलावा, इस तिमाही में HCLTech ने $2.1 बिलियन की नई डील्स हासिल कर अपनी मजबूत बाजार पकड़ दिखाई।
HCLTech के इस डिविडेंड ने निवेशकों की खुशी दोगुनी कर दी है। ₹18 प्रति शेयर का डिविडेंड कंपनी की अच्छी कमाई और निवेशकों के प्रति उसकी कमिटमेंट को दिखाता है। हालांकि, नतीजों से पहले HCLTech के शेयर 1% गिरकर ₹1,975 पर बंद हुए, लेकिन डिविडेंड की घोषणा निवेशकों को लंबे समय में फायदा दे सकती है।