1 फरवरी को बजट पेश होने से पहले शेयर बाजार में लगातार गिरावट का सिलसिला जारी है। ऐसे में निवेशक ये नहीं समझ पा रहे हैं कि मार्केट में एंट्री करें या अभी और इंतजार करना चाहिए। 13 जनवरी को भी जब बाजार खुला तो सेलिंग प्रेशर बरकरार था। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1048 प्वाइंट गिरकर 76,330 के लेवल पर बंद हुआ। ऐसे में क्या बजट से पहले और बाजार गिरेगा? इस पर मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अब इस बात की गुंजाइश बहुत कम है कि बजट से पहले शेयर मार्केट के ट्रेंड में कोई बहुत बड़ा बदलाव आएगा। इन सब उठापटक के बावजूद अगर आप भी बजट से पहले कुछ डिफेंस शेयरों में दांव लगाना चाहते हैं तो हम यहां 4 ऐसे शेयरों के बारे में बता रहे हैं जो आपको निराश नहीं करेंगे।
पहला शेयर है HAL। ये कंपनी फाइटर प्लेन और हेलीकॉप्टर्स बनाती है। इसके साथ ही यह फाइटर प्लेन की असेंबलिंग और मेंटेनेंस का काम भी करती है। इस कंपनी ने ऐसे कई लड़ाकू विमान बनाएं हैं, जिन्हें पहले सिर्फ इंपोर्ट किया जाता था। इसका एक बेहतरीन एग्जमापल है तेजस लाइट कंबैट एयरक्राफ्ट। मोदी सरकार के मेक इन इंडिया इनिशियेटिव के तहत देश में ही डिफेंस इक्विपमेंट बनाने पर जोर दिया गया और इसका फायदा HAL को मिला है। कंपनी की ऑर्डरबुक काफी स्ट्रॉन्ग है। HAL के स्टॉक ने बीते एक साल में 27 फीसदी रिटर्न दिया है। बजट में सरकार के डिफेंस के लिए ज्यादा आवंटन का असर इस स्टॉक पर दिख सकता है। अभी निवेश करने पर कुछ ही हफ्तों में अच्छी कमाई हो सकती है।
दूसरी कंपनी है BEL। यह कंपनी डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर्स के लिए इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट बनाती है। इसके कुल रेवेन्यू में डिफेंस की हिस्सेदारी 80 फीसदी से ज्यादा है। सरकार के यूनियन बजट में डिफेंस के लिए आवंटन बढ़ाने का सीधा फायदा इस BEL के स्टॉक को मिलेगा। बीते एक साल में स्टॉक ने करीब 40 फीसदी रिटर्न दिया है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि कंपनी की ऑर्डरबुक और स्ट्रॉन्ग फंडामेंटल्स को देखते हुए इसके शेयरों में 2025 में भी तेजी जारी रहने की उम्मीद है। फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण अगर 1 फरवरी को डिफेंस के लिए अलॉटमेंट का सीधा फायदा इस कंपनी को मिलेगा।
भारत डायनेमिक्स लिमिटेड
तीसरा शेयर है BDL यानि भारत डायनेमिक्स लिमिटेड। यह कंपनी सेना के लिए गाइडेड मिसाइल और डिफेंस इक्विपटमेंट बनाती है। सरकार के मेक इन इंडिया इनिशियेटिव का फायदा इस कंपनी को भी मिला है। FY24 में इस कंपनी की ऑर्डरबुक 194 अरब रुपए का था। कंपनी एक्सपोर्ट पर भी फोकस बढ़ा रही है। सरकार के डिफेंस का ऐलोकेशन यूनियन बजट 2025 में बढ़ाने का असर इसके स्टॉक्स पर पड़ेगा। इस कंपनी के स्टॉक ने बीते एक साल में करीब 27 फीसदी रिटर्न दिया है।
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स
बजट से पहले निवेश करने लायक चौथा शेयर MDL यानि मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स है। यह कंपनी समुद्री जहाज बनाने वाली बड़ी कंपनियों में से एक है। यह Warship, पनडुब्बी और ऑफशोर प्लेटफॉर्म सहित कई चीजें बनाती है। इसके रेवेन्यू में डिफेंस से जुड़े प्रोडक्ट्स की हिस्सेदारी करीब 98 फीसदी है। कंपनी कमर्शियल शिप रेपियरिंग में भी मौके तलाश रही है। बीते एक साल में इस स्टॉक ने 80 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। सरकार के यूनियन बजट में डिफेंस के लिए ऐलोकेशन बढ़ाने का फायदा इस कंपनी को भी मिलेगा। आपके पास अब डिफेंस सेक्टर के 4 शेयर हैं। और इन शेयरों में पैसा लगाने से पहले आप अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें।