Markets

Gainers & Losers: इन 10 शेयरों से बरसा ताबड़तोड़ पैसा, इंट्रा-डे में हुई फटाफट तगड़ी कमाई

Gainers & Losers: वैश्विक मार्केट में बिकवाली ने भारतीय मार्केट में भी दबाव बनाया। इसके चलते घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) 1-1 फीसदी से अधिक टूट गए। इस हाहाकार में निवेशकों के 12 लाख करोड़ रुपये डूब गए। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स की बात करें तो आज सेंसेक्स 1048.90 प्वाइंट्स यानी 1.36% की गिरावट के साथ 76330.01 और निफ्टी 1.47% यानी 345.55 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 23085.95 पर बंद हुआ है। सेक्टरवाइज बात करें तो आज निफ्टी के सभी इंडेक्स रेड जोन में बंद हुए हैं। इस ढहते मार्केट में कुछ शेयरों में तेज हलचल रही। यहां इन शेयरों के बारे में उतार-चढ़ाव की वजह सहित डिटेल्स दी जा रही है।

ढहते मार्केट में भी रॉकेट की स्पीड से ये शेयर चढ़े ऊपर

Biocon । मौजूदा भाव: ₹364.70 (+1.12%)

अमेरिकी दवा नियामक एफडीए ने मलेशिया के जोहोर बहरू में बॉयोकॉन बॉयोलॉजिक्स की इंसुलिन फैसिलिटीज को वालंटरी एक्शन इंडिकेटेड (VAI) के रूप में रखा तो इसके शेयर इंट्रा-डे में 4.74 फीसदी उछलकर 377.75 रुपये पर पहुंच गए। मलेशिया फैसिलिटी को अमेरिकी एफडीए के क्लियरेंस और बेंगलुरु फैसिलिटी को पहले से मिली मंजूरी के चलते कंपनी के बॉयोसिमिलर लॉन्च पाइपलाइन को लेकर भरोसा बढ़ाया है जिसके चलते BofA ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस भी 400 रुपये से बढ़ाकर 435 रुपये कर दिया है।

Voda Idea । मौजूदा भाव: ₹7.74 (-0.13%)

वोडा आइडिया ने इंडस टावर्स का पुराना 1910 करोड़ रुपये का बकाया कैश के जरिए चुकाया तो इसके शेयर इंट्रा-डे में 4.26 फीसदी उछलकर 8.08 रुपये पर पहुंच गए। हालांकि दिन के आखिरी तक मुनाफावसूली के चलते यह रेड जोन में आ गया। यह कैश कंपनी ब्रिटिश प्रमोटर वोडाफोन ग्रुप से प्रिफरेंशियस बेसिस पर फ्रेश इक्विटी जारी कर जुटया था। इसके बाद वोडाफोन की वोडा आइडिया में हिस्सेदाी बढ़कर 22.56 फीसदी से 24.39 फीसदी हो गई है।

HUL । मौजूदा भाव: ₹2453.00 (+0.45%)

एफएमसीजी सेक्टर में देश की सबसे बड़ी कंपनी हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड (HUL) ने शुक्रवार को आइसक्रीम बिजनेस को अलग कर नई सब्सिडियरी क्वालिटी वाल (Kwality Wall) बनाने का ऐलान किया था। इस ऐलान पर आज ढहते मार्केट में भी इसके शेयर इंट्रा-डे में 0.81 फीसदी उछलकर 2461.75 रुपये पर पहुंच गए थे।

IndusInd Bank । मौजूदा भाव: ₹941.45 (+0.41%)

एमएससीआई के इंडेक्स में इंडसइंड बैंक का दबदबा दोगुना होने की रिपोर्ट पर इसके शेयर इंट्रा-डे में 3.81 फीसदी उछलकर 973.30 रुपये पर पहुंच गए थे। नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक विदेशी निवेशकों की हालिया बिकवाली के चलते फरवरी 2025 रिव्यू में इसका वजन बढ़ सकता है क्योंकि गुंजाइस बढ़ी है। इंडसइंड बैंक का वेटेज बढ़ने पर इसमें 25-30 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है। MSCI की रीबैलेंसिंग फरवरी में है और इनफ्लो 28 फरवरी को एडजस्ट किया जाएगा। विदेशी निवेशकों ने दिसंबर तिमाही में हिस्सेदारी 55.53 फीसदी से घटाकर 46.63 फीसदी कर दी।

Axis Bank । मौजूदा भाव: ₹1048.95 (+0.78%)

एक्सिस बैंक 16 जनवरी को दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करेगा और नतीजे के पहले इसके शेयरों की खरीदारी बढ़ी तो इंट्रा-डे में यह 2.12 फीसदी उछलकर 1062.90 रुपये के भाव तक पहुंच गया।

ढह गए ये शेयर

Adani Wilmar । मौजूदा भाव: ₹262.45 (-10.00%)

ऑफर फॉर सेल इश्यू पर अदाणी विल्मर के शेयरों में बिकवाली का झोंका लगातार दूसरे कारोबारी दिन भी रहा। आज की बात करें तो इंट्रा-डे में यह 10 फीसदी टूटकर ₹262.45 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। ऑफर फॉर सेल के तहत इसकी एक प्रमोटर अदाणी कमोडिटी 15.01% हिस्सेदारी ₹275 के फ्लोर प्राइस पर बेच रही है।

Rail Vikas Nigam Ltd (RVNL) । मौजूदा भाव: ₹358.50 (-8.85%)

रिकॉर्ड हाई से करीब 45% नीचे आने के बाद भी रेल विकास निगम के शेयरों का वैल्यूएशन हाई है जिसके चलते शेयरों की गिरावट थम नहीं रही है। आज इंट्रा-डे में यह 9.52 फीसदी टूटकर 355.85 रुपये के भाव तक आ गया था। पिछले साल 15 जुलाई 2024 को यह 647 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था। वैल्यूएशन की बात करें तो इसका आरएसआई 30 है जोकि ओवरसोल्ड जोन है लेकिन फिर भी ऐतिहासिक औसत मल्टीपल से ऊपर ही है। आरवीएनएल के शेयर फिलहाल वित्त वर्ष 2026 के प्राइस-टू-अर्निंग्स मल्टीपल के 42.7 गुना भाव पर हैं जबकि इसका पांच साल का औसत 12 गुना ही है।

PB Fintech । मौजूदा भाव: ₹1691.00 (-8.90%)

ब्रोकेरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने पॉलिसीबाजार की पैरेंट कंपनी पीबी फिनटेक की रेटिंग और टारगेट प्राइस दोनों को घटाया तो इसके शेयर इंट्रा-डे में 9.22 फीसदी टूटकर ₹1685.00 रुपये तक आ गया। मॉर्गन स्टैनली ने उम्मीद से कम मुनाफे और हाई वैल्यूएशन के चलते इसकी रेटिंग को इक्वल वेट से घटाकर अंडरवेट कर दिया है। टारगेट प्राइस भी घटाकर 1200 रुपये कर दिया है।

Paytm । मौजूदा भाव: ₹789.55 (-6.79%)

पिछले महीने दिसंबर में यूपीआई मार्केट में पेटीएम का दबदबा नहीं बढ़ा, यूबीएस की इससे जुड़ी रिपोर्ट पर पेटीएम के शेयरों की बिकवाली शुरू हुई तो अभी तक थमी नहीं। आज इंट्रा-डे में यह 7.31 फीसदी टूटकर 785.10 रुपये के भाव तक आ गया। पांच कारोबारी दिनों में यह 20 फीसदी तक टूट चुका है। अक्टूबर में पेटीएम को नए ग्राहकों को जोड़ने की मंजूरी मिली लेकिन यूपीआई मार्केट में इसकी हिस्सेदारी जनवरी 2024 की शुरुआत में 10 फीसदी से गिरकर दिसंबर 2024 के आखिरी में 5.5 फीसदी पर आ गई।

Asian Paints । मौजूदा भाव: ₹2252.75 (-2.89%)

अमेरिकी प्रतिबंधों के चलते ब्रेंट क्रूड ऑयल 81 डॉलर के पार चला गया जोकि तीन महीने का रिकॉर्ड हाई है। इसके चलते एशियन पेंट के शेयर इंट्रा-डे में 3.31 फीसदी फिसलकर 2247.05 रुपये तक आ गए। अमेरिका ने रूस की तेल निकालने वाली कंपनियों पर प्रतिबंध लगाए हैं जिससे भारत और चीन जैसे अहम आयातकों को सप्लाई प्रभावित हो सकती है। इससे कच्चा तेल को अहम इनपुट के तौर पर इस्तेमाल करने वाली कंपनियों को तगड़ा झटका दिया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 23,085.95  1.47%  
NIFTY BANK 
₹ 48,041.25  1.42%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 76,330.01  1.36%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,239.85  0.17%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,630.85  1.56%  
CIPLA LTD 
₹ 1,439.20  2.02%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 751.00  3.05%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 729.50  1.85%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 7,150.95  1.88%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,597.20  1.16%  
WIPRO LTD 
₹ 291.85  2.89%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,229.75  1.61%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 122.93  3.53%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 563.75  1.86%