Bank Holiday: जनवरी में महीने में त्योहारों के चलते कई जगहों पर बैंकों की छुट्टी रहती है। 13 जनवरी को लोहड़ी मनाई जाएगी, जबकि 14 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व है। इस तरह 13 और 14 जनवरी को अलग-अलग स्थानों पर बैंकों की छुट्टियां रहेंगी। त्योहारों को ध्यान में रखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2025 के लिए बैंकों के अवकाश की सूची जारी कर दी है।
ज्यादातर लोगों के मन में ये कन्फ्यूजन है कि मकर संक्रांति और लोहड़ी में से किस दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में आइए जानते हैं 13 और 14 जनवरी किस दिन बंद रहेगा बैंक
किस दिन बंद रहेगा बैंक
आरबीआई के वार्षिक अवकाश कैलेंडर के मुताबिक, 13 जनवरी 2025 को पूरे भारत में बैंकों का काम सामान्य रूप से चलता रहेगा। हालांकि मकर संक्रांति, पोंगल, उत्तरायण और अन्य त्योहारों के कारण कुछ शहरों और राज्यों में 14 जनवरी 2025 को बैंकों की छुट्टी रहेगी। मकर संक्रांति के अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों में बैंकों की छुट्टियां होंगी।
14 जनवरी को मकर संक्रांति, उत्तरायण पुण्यकला, और मेघ बिहू के मौके पर अहमदाबाद, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, ईटानगर, कानपुर और लखनऊ जैसे शहरों में बैंकों की छुट्टी रहेगी। वहीं दिल्ली-NCR में बैंक की छुट्टी नहीं है। आरबीआई के कैलेंडर में इन तारीखों पर इन क्षेत्रों में बैंकों की छुट्टी नहीं है।