अदाणी ग्रुप (Adani Group) के मालिक गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने छत्तीसगढ़ में 65000 करोड़ रुपये के बड़े निवेश का ऐलान किया है। यह निवेश छत्तीसगढ़ में एनर्जी और सीमेंट सेक्टर्स में करने की योजना बनाई गई है। गौतम अदाणी ने आज रविवार 12 जनवरी को रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की, जिसमें यह निर्णय लिया गया। राज्य के जनसंपर्क विभाग के एक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर प्रस्तुत की गई इस योजना का उद्देश्य राज्य के इंडस्ट्रियल और सोशल इन्फ्रॉस्ट्रक्चर को बढ़ावा देना है।
क्या है Adani Group का प्लान?
योजना के अनुसार अदाणी ग्रुप रायपुर, कोरबा और रायगढ़ में पावर प्लांट्स के विस्तार के लिए 60000 करोड़ रुपये निवेश करेगा। बयान में कहा गया है कि इस निवेश से छत्तीसगढ़ की बिजली उत्पादन क्षमता में अतिरिक्त 6120 मेगावाट की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, जिससे राज्य की प्रमुख एनर्जी हब के रूप में स्थिति और मजबूत होगी।
एनर्जी के अलावा अदाणी ने छत्तीसगढ़ में ग्रुप के सीमेंट प्लांट्स के विस्तार के लिए ₹5000 करोड़ देने की प्रतिबद्धता जताई है। इस कदम से अदाणी की सीमेंट फैसिलिटी की उत्पादन क्षमता में वृद्धि और राज्य के कंस्ट्रक्शन सेक्टर में ग्रोथ को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
अगले चार वर्षों में अतिरिक्त ₹10000 करोड़ के निवेश का वादा
मुख्यमंत्री साय के सुझाव पर प्रतिक्रिया देते हुए अदाणी ने ग्रुप के कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) फ्रेमवर्क के तहत अगले चार वर्षों में अतिरिक्त ₹10000 करोड़ देने का वादा किया। ये फंड एजुकेशन, हेल्थ केयर, स्किल डेवलपमेंट और टूरिज्म पर केंद्रित होंगे।
अदाणी ने भरोसा देते हुए कहा, “हमारा कमिटमेंट बिजनेस ग्रोथ से आगे बढ़कर उन क्षेत्रों के समग्र विकास तक फैली हुई है, जहां हम काम करते हैं।” बैठक में डिफेंस इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग में साझेदारी, डेटा सेंटर स्थापित करने और छत्तीसगढ़ में एक ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर बनाने की संभावना पर भी चर्चा हुई। इन प्रस्तावों का उद्देश्य राज्य के इंडस्ट्रियल बेस में विविधता लाना और आगे निवेश आकर्षित करना है।