PB Fintech Share Price: पॉलिसीबाजार की पैरेंट कंपनी पीबी फिनटेक के शेयर आज 13 जनवरी को कारोबार के दौरान 7 प्रतिशत तक लुढ़क गए। यह गिरावट ग्लोबल ब्रोकेरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) की एक रिपोर्ट के बाद आई, जिसमें उसे कंपनी की रेटिंग और टारगेट प्राइस दोनों को घटा दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि PB फिनटेक के शेयर की रेटिंग को घटाकर ‘अंडरवेट’ कर दिया है, जो पहले ‘इक्वल-वेट’ था। ब्रोकरेज ने कहा कि उसने उम्मीद से कम मुनाफे और शेयर के ऊंचे वैल्यूएशन को देखते हुए इसकी रेटिंग को घटाया है।
इसके साथ मॉर्गन स्टैनली ने PB Fintech के लिए 1,400 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो शुक्रवार के बंद भाव से इसमें करीब 25 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान है। बता दें कि PB फिनटेक के शेयर इससे पहले पिछले एक साल में 120 प्रतिशत का धांसू रिटर्न दे चुके हैं।
हालांकि, पिछले कुछ समय से इसमें तगड़ी मुनाफावसूली देखने को मिल चुकी है। पिछले एक महीने में PB फिनटेक का शेयर करीब 12 प्रतिशत गिर चुका है। 13 जनवरी को सुबह 9:21 बजे NSE पर, PB फिनटेक के शेयर 1,769.95 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे।
मॉर्गन स्टैनली ने कंपनी की शानदार प्रदर्शन क्षमता के बावजूद स्टॉक की मौजूदा वैल्यूएशन को काफी अधिक बताया है। ब्रोकरेज फर्म ने बताया कि FY25 की पहली छमाही में कंपनी के नए बिजनेस प्रीमियम में 60 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी को बाजार पहले ही इसके भाव में शामिल कर चुका है। हालांकि FY26 में बिजनेस परफॉर्मेंस के धीमा होने की संभावना के चलते स्टॉक में गिरावट की उम्मीद है।
इससे पहले PB फिनटेक इस महीने की शुरुआत में हेल्थकेयर बिजनेस में कदम रखते हुए PB हेल्थ सर्विसेज नाम की एक नई सहायक कंपनी बनाने का ऐलान किया था। इस ऐलान के बाद इसके शेयर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए थे। पीबी फिनटेक के ग्रुप चेयरमैन और सीईओ यशीष दहिया ने पहले कहा था कि कंपनी अपनी हेल्थकेयर सहायक कंपनी में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए 10 करोड़ डॉलर का एकमुश्त निवेश करेगी।
दहिया ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि पीबी हेल्थ सर्विसेज में, PB फिनटेक एक माइनॉरिटी हिस्सेदार होगी। उन्होंने कहा, “यह (पीबी हेल्थ) PB फिनटेक का वेंचर नहीं है। पीबी फिनटेक इस वेंचर में सिर्फ एक निवेशक है। यह ज्यादा से ज्यादा एक मॉइनॉरिटी निवेशक है।”
डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।