Uncategorized

Upcoming Q3 Results: इस हफ्ते RIL, Infosys और Wipro समेत 100 से ज्यादा कंपनियां पेश करेंगी तिमाही नतीजे, निवेशकों की रडार पर रहेंगे स्टॉक्स

Upcoming Q3 Results: अक्टूबर-दिसंबर तिमाही (Q3FY25) के नतीजों का सीजन शुरू हो चुका है। इस हफ्ते, सोमवार 13 जनवरी से शुक्रवार 17 जनवरी के बीच, NSE और BSE पर लिस्टेड करीब 100 से ज्यादा कंपनियां अपने तिमाही नतीजे पेश करने के लिए तैयार हैं। इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), HCL टेक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एक्सिस बैंक, हैवल्स, इंफोसिस (Infosys), एथर इंडस्ट्रीज, विप्रो (Wipro) और टेक महिंद्रा जैसी प्रमुख कंपनियां इस हफ्ते अपने Q3FY25 के नतीजों की घोषणा करेंगी। इन बड़ी कंपनियों के स्टॉक्स निवेशकों की रडार पर रहेंगे।

13 जनवरी को HCL Tech समेत इन कंपनियों के जारी होंगे तिमाही नतीजें

आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड, एंजेल वन, डेल्टा कॉर्प, डेन, एकांश, HCL टेक, HSCL, लोटस चॉकलेट, मैराथन, वनसोर्स इंडस्ट्रीज एंड वेंचर्स लिमिटेड, सार्थक इंडस्ट्रीज, श्री जयलक्ष्मी ऑटोस्पिन लिमिटेड और ऊर्जा ग्लोबल लिमिटेड 13 जनवरी को दिसंबर तिमाही के नतीजें जारी करेंगी।

14 जनवरी को ये कंपनियां जारी करेंगी तिमाही नतीजें

अतिशय लिमिटेड, बनारस होटल्स लिमिटेड, गोलकुंडा डायमंड्स एंड ज्वैलरी लिमिटेड, हैथवे केबल एंड डाटाकॉम लिमिटेड, HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड, नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड, शॉपर्स स्टॉप लिमिटेड, सयाजी होटल्स (पुणे) लिमिटेड, सीता एंटरप्राइजेज लिमिटेड, एसआरएम एनर्जी लिमिटेड और स्वस्तिक सेफ डिपॉजिट एंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड अपनी तिसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान करेगी।

15 जनवरी को बैंक ऑफ महाराष्ट्र समेत ये कंपनियां जारी करेगी Q3 रिजल्ट

बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज लिमिटेड, HDFC लाइफ, पंजाब एंड सिंध बैंक, एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड, ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, सीएट लिमिटेड, डीबी (इंटरनेशनल) स्टॉक ब्रोकर्स लिमिटेड, इंडियाबुल्स एंटरप्राइजेज लिमिटेड, इंसिल्को लिमिटेड, जगसनपाल फाइनेंस एंड लीजिंग लिमिटेड, कामदगिरि फैशन लिमिटेड, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज लिमिटेड, महिंद्रा ईपीसी इरिगेशन लिमिटेड, महाराष्ट्र स्कूटर्स लिमिटेड, एमआरपी एग्रो लिमिटेड, नेल्को लिमिटेड, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर लिमिटेड, ओरिएंटल होटल्स लिमिटेड, रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड और टीसीआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड 15 जनवरी को अपने तिमाही नतीजें जारी करेंगी।

 

16 जनवरी को फोकस मेें रहेंगे रिलायंस, इंफोसिस और एक्सिस बैंक के Q3 रिजल्ट

रिलायंस, इंफोसिस, एक्सिस बैंक लिमिटेड, हैवेल्स इंडिया लिमिटेड, LTIMindtree, आलोक इंडस्ट्रीज लिमिटेड, डीबी कॉर्प लिमिटेड, डिजीकंटेंट लिमिटेड, जीजी ऑटोमोटिव गियर्स लिमिटेड, हैटसन एग्रो प्रोडक्ट लिमिटेड, हवा इंजीनियर्स लिमिटेड, जूलियन एग्रो इंफ्राटेक लिमिटेड, केसोरम इंडस्ट्रीज लिमिटेड, खेतान केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड, महेश डेवलपर्स लिमिटेड, मास्टेक लिमिटेड, मेट्रो ब्रांड्स लिमिटेड, मुद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, नेशनल स्टैंडर्ड (इंडिया) लिमिटेड, राधिका ज्वेलटेक लिमिटेड, सनथनगर एंटरप्राइजेज लिमिटेड, सेलविन ट्रेडर्स लिमिटेड, शेखावाटी इंडस्ट्रीज लिमिटेड, शेमारू एंटरटेनमेंट लिमिटेड, स्पेंसर्स रिटेल लिमिटेड, स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड अपने तिमाही नतीजें जारी करेंगी।

17 जनवरी को Wipro और टेक महिंद्रा के तिमाही नतीजों पर रहेंगी सबकी नजरें

Wipro, ICICI लोम्बार्ड, SBI Life, इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, टेक महिंद्रा लिमिटेड, 5पैसा कैपिटल लिमिटेड, एएमएएल लिमिटेड, एटलस साइकिल्स (हरियाणा) लिमिटेड, कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स लिमिटेड, कॉन्टिनेंटल कंट्रोल्स लिमिटेड, एक्सेल रियल्टी एन इंफ्रा लिमिटेड, एमआरओ-टेक रियल्टी लिमिटेड, नेट्टलिंक्स लिमिटेड, नेक्स्ट मीडियावर्क्स लिमिटेड, पोन्नी शुगर्स (इरोड) लिमिटेड, रैलिस इंडिया लिमिटेड, रामकृष्ण फोर्जिंग्स लिमिटेड, रोजलैब्स फाइनेंस लिमिटेड, सचेता मेटल्स लिमिटेड, शेषशायी पेपर एंड बोर्ड्स लिमिटेड, एसजी फिनसर्व लिमिटेड, सुप्रीम पेट्रोकेम लिमिटेड, स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, स्वराज इंजन लिमिटेड, उषादेव इंटरनेशनल लिमिटेड, विनाइल केमिकल्स (इंडिया) लिमिटेड दिसंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान करेंगी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 23,431.50  0.40%  
NIFTY BANK 
₹ 48,734.15  1.55%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 77,378.91  0.31%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,241.90  1.02%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,656.75  0.66%  
CIPLA LTD 
₹ 1,468.80  1.30%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 774.65  0.70%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 743.25  2.26%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 7,288.05  0.15%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,615.90  0.55%  
WIPRO LTD 
₹ 300.55  2.82%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,249.85  0.99%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 127.43  1.92%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 574.45  2.51%