EMA Partners India SME IPO: मुंबई स्थित EMA पार्टनर्स इंडिया का आईपीओ 17 जनवरी को खुलने वाला है। कंपनी का इरादा SME आईपीओ के जरिए 76.01 करोड़ रुपये जुटाने की है। पब्लिक इश्यू के लिए प्रति शेयर 117-124 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है। कंपनी ने आज शनिवार को यह जानकारी दी है। निवेशकों के पास इसमें 21 जनवरी तक निवेश का मौका रहेगा। कंपनी ने एक बयान में कहा कि एंकर निवेशकों के लिए बोली 16 जनवरी को एक दिन के लिए खुलेगी।
EMA Partners India SME IPO के बारे में
EMA पार्टनर्स इंडिया के शेयरों को NSE इमर्ज के स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (SME) प्लेटफॉर्म पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है। निवेशक कम से कम 1000 शेयरों और उसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। 9 जनवरी को दाखिल रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के अनुसार आईपीओ के तहत 66.14 करोड़ रुपये के 53.34 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे।
इसके अलावा, प्रमोटर्स- कृष्णन सुदर्शन और सुब्रमण्यम कृष्णप्रकाश द्वारा 7.96 लाख शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी। पब्लिक शेयरहोल्डर शेखर गणपति भी कंपनी में शेयर बेचेंगे। EMA पार्टनर्स के प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप के पास कंपनी में 86.14 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 13.86 फीसदी हिस्सेदारी है।
EMA Partners India कहां करेगी फंड का इस्तेमाल
RHP के अनुसार, EMA पार्टनर्स इंडिया इस राशि का उपयोग कंपनी और इसकी सब्सिडियरी कंपनियों के लिए लीडरशिप टीम को बढ़ाने और मौजूदा आईटी इन्फ्रॉस्ट्रक्चर को अपग्रेड करने के लिए करेगी। इसके अलावा, कर्ज चुकाने के लिए भी फंड का इस्तेमाल किया जाएगा। फंड का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों और अज्ञात इनऑर्गेनिक अधिग्रहणों के लिए भी किया जाएगा।
EMA Partners India का कारोबार
EMA पार्टनर्स इंडिया लिमिटेड का दावा है कि वह लीडिंग एग्जीक्यूटिव सर्च फर्मों में से एक है, जो कई सेक्टर्स में अपने क्लाइंट्स को कस्टमाइज्ड लीडरशिप हायरिंग सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है। कंपनी ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों के लिए कई बिजनेस और फंक्शनल लीडर्स की भर्ती की है। कंपनी अपनी सब्सिडियरी कंपनियों, जिनमें जेम्स डगलस प्रोफेशनल सर्च इंडिया और MyRCloud शामिल हैं, के साथ मिलकर वाइट-कॉलर हायरिंग को कवर करती है, जिसमें एंट्री-लेवल अवसरों से लेकर सीनियर लीडरशिप पदों तक की भर्ती शामिल है।
सितंबर 2003 में एक्जीक्यूटिव मैनेजमेंट एसोसिएट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के रूप में कृष्णन सुधर्शन (चेयरमैन और एमडी) और सुब्रमणियन कृष्णप्रकाश द्वारा स्थापित की गई इस कंपनी का बाद में नाम बदलकर EMA पार्टनर्स इंडिया कर दिया गया। इंडओरिएंट फाइनेंशियल सर्विसेज इस आईपीओ के लिए एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज रजिस्ट्रार के रूप में कार्य कर रहा है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।