Laxmi Dental IPO: डेंटल प्रोडक्ट्स से जुड़ी कंपनी लक्ष्मी डेंटल का 698 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 13 जनवरी को खुल रहा है। कंपनी ने शुक्रवार, 10 जनवरी को एंकर बुक के जरिए कई इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स से 314.1 करोड़ रुपये जुटाए। लक्ष्मी डेंटल ने एक्सचेंजों को दी गई अपनी फाइलिंग में कहा, “…एंकर निवेशकों को 428 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की कीमत पर 73.4 लाख इक्विटी शेयरों का एलोकेशन फाइनल किया गया है।”
IPO में 407-428 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पैसे लगा सकेंगे। इश्यू की क्लोजिंग 15 जनवरी को होगी। IPO में 138 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी होंगे। साथ ही निवेशक ऑर्बिमेडएशिया II मॉरीशस सहित मौजूदा शेयरधारकों की ओर से 560.06 करोड़ रुपये के 1.3 करोड़ शेयरों का ओएफएस रहेगा।