Adani Wilmar Stake Sale: अदाणी समूह ने अदाणी विल्मर जॉइंट वेंचर में 13.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 4,850 करोड़ रुपये हासिल किए हैं। 9 जनवरी को अदाणी समूह ने अदाणी विल्मर में 17.54 करोड़ शेयरों (13.50 प्रतिशत इक्विटी) की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 10 जनवरी को नॉन-रिटेल इनवेस्टर्स को और 13 जनवरी को रिटेल इनवेस्टर्स को करने की घोषणा की थी। कहा गया कि बिक्री 275 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर की जाएगी। अदाणी विल्मर, अदाणी ग्रुप और सिंगापुर की विल्मर का जॉइंट वेंचर है।
इस OFS में 8.44 करोड़ शेयर या 6.50 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी को अलग से बेचने का विकल्प भी रखा गया है। बता दें कि अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी विल्मर में अपनी पूरी 43.94 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर एग्जिट कर रही है। यह हिस्सेदारी बिक्री दो चरणों में की जा रही है। कंपनी ने 30 दिसंबर को एक बयान में कहा था कि पहले चरण के तहत अदाणी एंटरप्राइजेज मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग रिक्वायरमेंट्स के अनुपालन के लिए अदाणी विल्मर में लगभग 13% शेयर बेचेगी।
इसके अलावा दूसरे चरण के लिए अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी कमोडिटीज एलएलपी और विल्मर इंटरनेशनल की सहायक कंपनी लेंस ने एक समझौता किया है। दूसरे चरण में लेंस, अदाणी कमोडिटीज एलएलपी के पास मौजूद अदाणी विल्मर के इक्विटी शेयरों को खरीदेगी। यह खरीद बाकी बची हुई 31 प्रतिशत हिस्सेदारी की रहेगी। अदाणी कमोडिटीज एलएलपी, अदाणी एंटरप्राइजेज की सहायक कंपनी है। दूसरे चरण में विल्मर इंटरनेशनल लिमिटेड ने 305 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर बाकी हिस्सेदारी हासिल करने पर सहमति जताई है।
OFS में 10 जनवरी को 100 से अधिक निवेशकों ने हिस्सा लिया
अदाणी समूह अपने मुख्य इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस पर फोकस करने के लिए गैर-प्रमुख गतिविधियों से बाहर निकलने की रणनीति के तहत यह बिक्री कर रहा है। शेयर बाजार से मिली जानकारी के मुताबिक, अदाणी कमोडिटीज एलएलपी ने शुक्रवार, 10 जनवरी को नॉन-रिटेल इनवेस्टर्स को अदाणी विल्मर में 13.5 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री के लिए OFS कंप्लीट किया। इस लेनदेन में विभिन्न अंतरराष्ट्रीय और घरेलू निवेशकों की तरफ से तगड़ी मांग देखी गई। यह भारतीय पूंजी बाजार में हाल के समय में आए सबसे बड़े OFS में से एक रहा, जिसमें 100 से अधिक निवेशकों ने हिस्सा लिया।
समूह ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा, “हम शेयर बाजारों को इस पेशकश में 1.96 करोड़ शेयरों (1.51 प्रतिशत) तक अधिक खरीद (ओवरसब्सक्रिप्शन) के विकल्प का इस्तेमाल करने के अपने इरादे के बारे में बताना चाहते हैं। वहीं 17.54 करोड़ इक्विटी शेयर बेस ऑफर का हिस्सा होंगे।” इस तरह पेशकश में रखे गए शेयरों की कुल संख्या 19.50 करोड़ (15.01 प्रतिशत) तक हो जाएगी, जिसमें से 1.95 करोड़ शेयर (1.50 प्रतिशत) 13 जनवरी को पेशकश के हिस्से के रूप में उपलब्ध होंगे।
अदाणी समूह ने FY25 में अब तक जुटाई 3.15 अरब डॉलर की इक्विटी कैपिटल
इस लेनदेन के साथ अदाणी समूह वित्त वर्ष 2025 में अब तक कुल 3.15 अरब डॉलर की इक्विटी पूंजी जुटा चुका है। OFS की सक्सेसफुल क्लोजिंग के साथ अदाणी विल्मर ने मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग मानदंडों का अनुपालन कर लिया है। अब कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 74.37 प्रतिशत है और बाकी 25.63 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। 10 जनवरी को बीएसई पर अदाणी विल्मर का शेयर 10 प्रतिशत टूटकर 291.60 रुपये पर बंद हुआ।