TCS Share Price: दिसंबर तिमाही के शानदार नतीजों के बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयर आज 10 जनवरी को शुरुआती कारोबार में 6 फीसदी से अधिक उछल गए। निवेशकों ने तीसरी तिमाही में कंपनी की मजबूत ऑर्डर ग्रोथ और मांग में सुधार के शुरुआती संकेतों पर दांव लगाया। कंपनी का ऑर्डर बुक न सिर्फ पिछले 5 वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में सबसे ज्यादा रहा। बल्कि इसने 2025 और 2026 में भी मजबूत ग्रोथ की उम्मीद जताई है। दोपहर 12.15 बजे के करीब, टीसीएस के शेयर एनएसई पर 6.04 फीसदी की तेजी के साथ 4,282.85 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।
रिकॉर्ड ऑर्डर बुक और डील प्रदर्शन
अक्टूबर-दिसंबर की अवधि के अंत तक TCS का टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू (TCV) 10.2 अरब रहा, जो सालाना आधार पर 25.93% और तिमाही आधार पर 18.6% की बढ़ोतरी दिखाता है। कंपनी ने यह प्रदर्शन BSNL के साथ मेगा डील को शामिल किए बिना और तीसरी तिमाही के आमतौर पर कमजोर माने जाने के बावजूद हासिल किया।
TCS के CEO और MD के कृतिवासन ने कहा, “हम तीसरी तिमाही में TCV के बेहतरीन प्रदर्शन से खुश हैं। यह विभिन्न इंडस्ट्रीज, भौगोलिक इलाकों और सर्विस लाइन में बेहतर रहा है, जो लॉन्ग-टर्म ग्रोथ की अच्छी संभावना दिखी। BFSI और CBG में ग्रोथ की वापसी, क्षेत्रीय बाजारों का शानदार प्रदर्शन, और कुछ वर्टिकल्स में डिस्क्रेशनरी खर्च के शुरुआती संकेत हमें भविष्य के लिए आत्मविश्वास देते हैं।”
ब्रोकरेज फर्मों का क्या है रुझान?
नतीजे के बाद अधिकतर एनालिस्ट्स ने इस शेयर को लेकर पॉजिटिव टिप्पणी दी है। ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन ने ₹4,700 के टारगेट प्राइस इसकी आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखी है। वहीं CLSA ने इसकी रेटिंग को न्यूट्रल से आउटपरफॉर्म कर दिया है और टारगेट प्राइस बढ़ाकर 4251 रुपये से 4546 रुपये कर दिया है। हालांकि नोमुरा ने इस शेयर पर अपना न्यूट्रल आउटलुक बरकरार रखा है। हालांकि ब्रोकरेज ने यह जरूर कहा कि कंपनी के फैसले लेने की क्षमता बेहतर हो रही है और डिस्क्रेशनरी डिमांड भी सुधर रही है। ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 2026 में मार्जिन सुधरने की उम्मीद जताई है।
दिसंबर तिमाही के नतीजे
TCS ने बतायाकि दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 4 फीसदी बढ़कर 12,380 करोड़ रुपये रहा, जो इसकी ठीक पिछली तिमाही में 11,909 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 63,973 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही के मुकाबले स्थिर रही और अनुमानों से कम रही। मनीकंट्रोल की ओर से 7 ब्रोकरेजों के बीच कराए गए एक पोल में में TCS का शुद्ध लाभ 12,308 करोड़ रुये और रेवेन्यू 64,218 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया गया था।
डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।