TCS Outlook: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अमेरिकी डॉलर में रेवेन्यू में गिरावट के बावजूद टीसीएस का शुद्ध मुनाफा और मार्जिन उम्मीदों के अनुसार बढ़े हैं, और मैनेजमेंट भी पिछले साल 2024 से बेहतर इस साल 2025 को मान रहे हैं। ऐसे में नतीजे के बाद अधिकतर एनालिस्ट्स का बुलिश रुझान इस पर बना हुआ है। वहीं सीएलएसए ने तो इसकी रेटिंग को अपग्रेड कर दी है। मौजूदा लेवल से इसका शेयर 12 फीसदी ऊपर चढ़ सकता है। इसे कवर करने वाले 49 एनालिस्ट्स में से 31 ने खरीदारी, 13 ने होल्ड और पांच ने सेल रेटिंग दी है। शेयर बीएसई पर दिसंबर तिमाही के नतीजे आने से पहले 1.72 फीसदी टूटकर 4036.65 रुपये (TCS Share Price) पर बंद हुए थे।
ब्रोकरेज फर्मों का क्या है रुझान?
ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन ने ₹4,700 के टारगेट प्राइस इसकी आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज का कहना है कि जब बड़े दायरे से डील मोमेंटम में तेजी आती है और मैनेजमेंट भी उत्साहित हों तो यह तेजी का संकेत और टीसीएस के नतीजे में ये सभी बातें दिख रही हैं।
वहीं सीएनएसए ने ग्रोथ के कई फैक्टर्स को देखते हुए टीसीएस की रेटिंग को अपग्रेड कर न्यूट्रल से आउटपरफॉर्म कर दिया है और टारगेट प्राइस बढ़ाकर 4251 रुपये से 4546 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि वैल्यूएशन भी काफी आकर्षक है। मांग में सुधार के बीच एआई के चलते इसका ऑर्डरबुक मजबूत हो सकता है।
दूसरी तरफ नोमुरा का 4020 रुपये के टारगेट प्राइस पर न्यूट्रल आउटलुक बना हुआ है। ब्रोकरेज का कहना है कि वित्त वर्ष 2026 में कंपनी की ग्रोथ को लेकर स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट नहीं दिख रही है। हालांकि ब्रोकरेज ने यह जरूर कहा कि कंपनी के फैसले लेने की क्षमता बेहतर हो रही है और डिस्क्रेशनरी डिमांड भी सुधर रही है। ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 2026 में मार्जिन सुधरने की उम्मीद जताई है।
एचएसबीसी भी 4540 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ न्यूट्रल रेटिंग पर बना हुआ है। ब्रोकरेज का कहना है कि यूरोप में अधिक एक्सपोजर के चलते और बीएसएनएल डील के बाद बाकी बड़ी कंपनियों के मुकाबले इसकी ग्रोथ सुस्त रह सकती है। हालांकि फोरेक्स से सपोर्ट मिला और डिस्क्रेशनरी डिमांड में रिकवरी तेज रही तो टीसीएस को अच्छा सपोर्ट मिलेगा।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
टीसीएस के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। पिछले साल 4 जून 2024 को यह 3593.30 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 3 महीने में यह करीब 28 फीसदी उछलकर 2 सितंबर 2024 को 4585.90 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह करीब 12 फीसदी डाउनसाइड है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।