Stock Market News: शेयर बाजारों में शुक्रवार (10 जनवरी) को कमजोर संकेत हैं. अमेरिकी बाजार कल बंद थे, लेकिन अमेरिकी फ्यूचर्स कमजोरी के साथ ट्रेड कर रहे थे. अमेरिका में दिसंबर रोजगार के आंकड़ों से पहले डाओ फ्यूचर्स 150 अंक कमजोर दिखा तो निक्केई 300 अंक लुढ़क गया था. गिफ्ट निफ्टी भी 54 अंकों की गिरावट के साथ 23,592 के लेवल के आसपास बना हुआ था. कल की तेज गिरावट में FIIs ने कैश में 7200 करोड़ रुपए समेत इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर 12800 करोड़ की भारी बिकवाली की, लेकिन घरेलू फंड्स की लगातार 17वें दिन 7600 करोड़ की बड़ी खरीदारी भी आई.
कमोडिटी बाजार में कच्चा तेल डेढ़ परसेंट चढ़कर 3 महीने की ऊंचाई पर 77 डॉलर के ऊपर पहुंच गया था. सोना 20 डॉलर बढ़कर 2700 डॉलर के पास तो चांदी लगातार छठे दिन तेजी के साथ 31 डॉलर के ऊपर पहुंच गई थी. निकेल और लेड को छोड़कर बाकी बेस मेटल्स उछल गए थे. कॉपर लगातार पांचवें दिन तेजी के साथ एक महीने की ऊंचाई पर तो जिंक और एल्युमीनियम एक से दो परसेंट चढ़े थे.
किनके नतीजे आएंगे?
TCS के नतीजे डॉलर आय में पौने दो परसेंट गिरावट के साथ अनुमान के मुताबिक रहे. Tata Elxsi के मुनाफे और आय में गिरावट दर्ज की गई. आज वायदा में CESC के नतीजे आएंगे. कैश में Equinox India, GNA Axles, Just Dial, PCBL भी नतीजे पेश करेंगे.
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
-
- डाओ फ्यूचर्स गिरा, कल बंद रहे अमेरिकी बाजार
-
- कच्चा तेल 3 महीने की ऊंचाई पर $77 के पार
-
- नतीजे: TCS उम्मीद के मुताबिक, Tata Elxsi का मुनाफा गिरा
-
- FIIs की कैश, वायदा में कुल `12811 करोड़ की बिकवाली