Tata Elxsi Q3 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा एलेक्सी ने आज 9 जनवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 3.6 फीसदी घट गया है। कंपनी ने इस दौरान 199 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 206.43 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। कंपनी के शेयरों में आज 0.45 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 6443.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। टाटा एलेक्सी ने बाजार बंद होने का बाद नतीजे जारी किए हैं।
कैसे रहे Tata Elxsi के तिमाही नतीजे
पिछली तिमाही के मुकाबले टाटा एलेक्सी का नेट प्रॉफिट 13.3 फीसदी घटा है। सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी को 229.43 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी ने मुनाफे में गिरावट के लिए जियो-पॉलिटिकल टेंशन, मुद्रा में उतार-चढ़ाव और यूरोप और अमेरिका में इंडस्ट्री-स्पेसिफिक चुनौतियों को जिम्मेदार ठहराया है।
दिसंबर तिमाही में टाटा एलेक्सी का रेवेन्यू 2.7 फीसदी बढ़कर 939.17 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 914.23 करोड़ रुपये था। हालांकि, यह सितंबर तिमाही में 955.1 करोड़ रुपये की तुलना में 1.7 फीसदी की कम है। कंपनी ने 220.07 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया, जो सितंबर तिमाही में 239.2 करोड़ रुपये से 7.7 फीसदी कम है। तीसरी तिमाही में EBITDA मार्जिन भी पिछली तिमाही के 25.7% से गिरकर 24.2% हो गया।
Tata Elxsi के CEO का बयान
टाटा एलेक्सी के CEO और MD मनोज राघवन ने कहा, “हम नए प्रमुख हेल्थकेयर ग्राहकों को जीतने में लगातार सफल हो रहे हैं, और हमारी Gen AI-संचालित रेगुलेटरी, डिजिटल इंजीनियरिंग और सस्टेनेबिलिटी सेवाओं को बाजार में अहम प्रतिक्रिया मिल रही है।” उन्होंने आगे कहा, “हम जापान, उभरते बाजारों और भारत के अवसरों का लाभ उठाने पर अपने रणनीतिक बिजनेस फोकस के सकारात्मक परिणाम देख रहे हैं।”