Markets

Stocks to Watch: दो लिस्टिंग और TCS का रिजल्ट, इंट्रा-डे में इन शेयरों से बनेगा तगड़ा पैसा

Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज भी घरेलू स्टॉक मार्केट में बिकवाली के दबाव का संकेत मिल रहा है। एक कारोबारी दिन पहले निचले स्तर पर घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) में तेज रिकवरी हुई थी और ये लगभग फ्लैट रेड जोन में बंद हुए थे। दिन के आखिरी में सेंसेक्स 50.62 प्वाइंट्स यानी 0.06% फीसदी के मामूली गिरावट के साथ 78,148.49 और निफ्टी 0.08% यानी 18.95 प्वाइंट्स की मामूली फिसलन के साथ 23,688.95 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे और दो स्टॉक की लिस्टिंग है तो कुछ में कॉरपोरेट एक्शन के चलते तेज हलचल दिख सकती है। यहां इनके बारे में बताया जा रहा है।

आज आने वाले रिजल्ट

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), टाटा एलेक्सी, इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA), जीटीपीएल हाथवे, यश हाईवोल्टेज, पदम कॉटन यार्न्स और वीवो बॉयोटेक आज दिसंबर 2024 तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

 

Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी निगाहें

बोरोसिल रिन्यूएबल्स ने सोलर ग्लास बनाने की क्षमता 50 फीसदी बढ़ाने का ऐलान किया है। यह ग्लास फोटोवोल्टिक सोलर पैनल में काफी अहम पार्ट है। इसके अलावा पहले से रुकी हुई विस्तार योजनाएं फिर से शुरू कर दी गई हैं।

प्रताप स्नैक्स को ऑथम इंवेस्टमेंट एंड इंफ्रा और माही मधुसूदन केला से 544 करोड़ रुपये में कंपनी में 26% हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर मिला है।

एनटीपीस ग्रीन एनर्जी ने राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम ने 74:26 रेश्यो में ज्वाइंट वेंचर बनाया है। यह नई सहायक कंपनी राजस्थान में रिन्यूएबल एनर्जी पार्क को डेवलप, ऑपरेट और मेंटेन करने का काम करेगी और ग्रीन हाइड्रोजन डेरिवेटिव्स के डेवलपमेंट पर काम करेगी।

हिंडालको की अमेरिकी सब्सिडियरी नोवेलिस ने 50 करोड़ डॉलर के सीनियर अनसिक्योर्ड नोट्स का प्राइवेट ऑफर की योजना का ऐलान किया है। यह वर्ष 2030 में मेच्योर होगा।

5 फरवरी की बैठक में पेज इंडस्ट्रीज तीसरे अंतरिम डिविडेंड पर फैसला करेगी।

पीआई इंजस्ट्रीज को जवाहरलाल नेहरू कस्टम हाउस (JNCH) के कमिश्नर ऑफ कस्टम्स से नोटिस मिला है। इसके तहत कंपनी को 38 करोड़ रुपये के कस्टम ड्यूटी के अंतर साथ-साथ 43 करोड़ रुपये तक का रिडेम्प्शन फाइन और ब्याज पेनाल्टी देना होगा।

एवरेस्ट ऑर्गेनिक्स की 15 जनवरी को बैठक है। इसमें 10 रुपये प्रत्येक के 2,63,157 कंवर्टिबल वारंट अलॉट करने पर चर्चा करेगी। इसके अलावा 152 रुपये के भाव पर 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 17.1 लाख इक्विटी शेयरों के आवंटन पर भी विचार किया जाएगा।

जी मीडिया 13 जनवरी को बैठक में एक या एक से अधिक किश्तों में इक्विटी शेयरों या अन्य तरीकों से पैसे जुटाने पर चर्चा करेगी।

सेलिब्रिटी फैशंस ने प्रिफरेंशियल बेसिस पर एफपीआई और सार्वजनिक श्रेणी को 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 29 लाख इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी दी है।

मनी बॉक्स ने भागलपुर में अपनी एक नई शाखा खोली है।

बल्क डील्स

किंग्समैन वेल्थ फंड पीसीसी ऑरिसे स्पेशल अपॉर्चुनिटीज फंड ने एपेक्स इकोटेक लिमिटेड के 68,800 शेयर 137.51 रुपये प्रति शेयर पर बेचे हैं।

मिनर्वा वेंचर्स फंड ने बार्ट्रोनिक्स इंडिया लिमिटेड के 17.12 लाख शेयर 24.43 रुपये प्रति शेयर पर बेचे हैं।

फोलिस एडवाइजरी एलएलपी ने ज्योति स्ट्रक्चर्स लिमिटेड के 55 लाख शेयर 25.12 रुपये प्रति शेयर पर बेचे हैं।

परमेश्वर मेटल और डेविन सन्स रिटेल के शेयरों की आज बीएसई एसएमई पर लिस्टिंग है।

एलएंडटी फाइनेंस, बंधन बैंक, हिंदुस्तान कॉपर, मणप्पुरम फाइनेंस, आरबीएल बैंक में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 23,526.50  0.69%  
NIFTY BANK 
₹ 49,503.50  0.67%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 77,620.21  0.68%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,254.75  0.85%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,667.80  1.56%  
CIPLA LTD 
₹ 1,488.20  0.45%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 780.10  1.87%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 760.45  1.39%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 7,277.45  1.06%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,607.05  0.49%  
WIPRO LTD 
₹ 292.30  1.76%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,262.40  0.11%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 129.93  2.04%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 589.25  0.44%