OK Play India share: ओके प्ले इंडिया लिमिटेड के शेयरों में आज 9 जनवरी को करीब 5 फीसदी की शानदार तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 4.85 फीसदी की बढ़त के साथ 18.36 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 14 जनवरी को होने वाली है, जिसमें फंड जुटाने के प्रस्ताव पर फैसला लिया जाएगा। इस खबर के बीच कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी देखी गई। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 554.99 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 21.50 रुपये और 52-वीक लो 10.62 रुपये है।
OK Play India मीटिंग में ले सकती है यह फैसला
ओके प्ले इंडिया के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक मंगलवार, 14 जनवरी को होने वाली है, जिसमें एक या अधिक इंस्ट्रूमेंट के इश्यू के माध्यम से फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा और उसे मंजूरी दी जाएगी। इसमें इक्विटी शेयर, कन्वर्टिबल या नॉन-कन्वर्टिबल सिक्योरिटीज (किसी भी प्रकार की सिक्योरिटीज), या वॉरंट्स शामिल हैं। यह फंड जुटाने की प्रक्रिया प्रेफरेंशियल इश्यू, प्राइवेट प्लेसमेंट या किसी अन्य तरीके/कॉम्बिनेशन के माध्यम से की जा सकती है।
OK Play India का बिजनेस एक्सपेंशन प्लान
ओके प्ले इंडिया ने हाल ही में अपने एक्सपेंशन प्रोग्राम के सफल समापन की घोषणा की थी। इस एक्सपेंशन में हरियाणा में अपनी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में सपोर्टिंग इक्विपमेंट और मोल्ड के साथ-साथ नई ब्लो और इंजेक्शन मोल्डिंग को जोड़ना शामिल था।
कंपनी का अनुमान है कि इस क्षमता विस्तार से खिलौनों, प्लेग्राउंड इक्विपमेंट और बच्चों के फर्नीचर के लिए उत्पादन क्षमता में बढ़ोतरी होगी। इससे उत्पादन में 300% से अधिक की वृद्धि होगी। इस बढ़ी हुई क्षमता से ओके प्ले इंडिया को बढ़ती बाजार मांग को प्रभावी ढंग से पूरा करने और ऑपरेशनल एफिशिएंसी बढ़ाने में मदद मिलेगी।
Q2FY25 में ओके प्ले इंडिया ने 37.94 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड टोटल इनकम दर्ज किया था। यह सालाना आधार पर 4.69 फीसदी की गिरावट है। इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट 4.58 करोड़ रुपये रहा, जबकि ऑपरेटिंग मार्जिन 12.07 फीसदी (0.94 फीसदी वृद्धि) रहा।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।