Uncategorized

BEL, HAL, Tata Power और NTPC समेत इन स्टॉक्स में बनेगा अच्छा मुनाफा! CG और Power सेक्टर पर शेयरखान बुलिश – good profits will be made in these stocks including bel hal tata power and ntpc sharekhan bullish on cg and power sector – बिज़नेस स्टैंडर्ड

Stocks to buy: शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला थम नहीं रहा है। वैश्विक बाजारों से मिले जुले संकेत लेते हुए घरेलू बाजारों में गुरुवार (9 जनवरी) को भी गिरावट देखने को मिली। पिछले पांच दिनों में बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (Sensex) करीब 1500 अंक या 2% टूट चुका है। निफ्टी50 में भी गिरावट आई है। पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन में यह लगभग 500 अंक गिर चुका है। बाजार में इस अस्थिर माहौल के बीच पिछले छह महीनों में कुछ को छोड़कर बड़े हिस्से के रूप में कैपिटल गुड्स (Capital Goods) सेक्टर ने अच्छा परफॉर्म किया है।

ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान (Mirae Asset Sharekhan) का मानना है कि यह सेक्टर 2025 में रिवाइव होना शुरू हो जाएगा। साथ ही डिफेन्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैन्युफैक्चरिंग, रेलवे, रिन्यूएबल और ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) जैसी कंपनियां अच्छा प्रदर्शन जारी रखेंगी।

कैपिटल गुड्स स्टॉक्स पर शेयरखान बुलिश

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान कैपिटल गुड्स सेक्टर की कंपनियों पर बुलिश बना हुआ है। ब्रोकरेज के अनुसार, डिक्सन टेक्नोलॉजीस और अम्बर एंटरप्राइजेज जैसी इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफेक्चरिंग सर्विसेज (EMS) कंपनियों के नेतृत्व में कैपिटल गुड्स कंपनियां सालाना आधार पर 25% रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज कर सकती है। EMS कंपनियों के अलावा भी इस सेक्टर का रेवेन्यू ग्रोथ 16% पर रहने के अनुमान है। ब्रोकरेज ने पावर सेक्टर कंपनियों में भी सालाना आधार पर 6.5%/6.7%/4.6% के रेवेन्यू/EBITDA/PAT ग्रोथ की उम्मीद जताई है।

ब्रोकरेज ने कहा कि ट्रांसफार्मर एंड डिस्ट्रीब्यूशन, डेटा सेंटर, रिन्यूएबल etc जैसे चुनिंदा बिजनेस के लिए ऑर्डर फ्लो मजबूत था। कंपनियों की मौजूदा मजबूत ऑर्डर बुक के मजबूत एग्जीक्यूशन से तिमाही में प्रदर्शन में तेजी आएगी। गल्फ देशों से निर्यात ऑर्डर फ्लो भी मजबूत रहा।

इन स्टॉक्स में दी निवेश की सलाह

मिराए एसेट शेयरखान ने कैपिटल्स गुड्स सेक्टर से BEL, HAL, KOEL, त्रिवेणी टरबाइन, KEC इंटरनेशनल और Kalpataru Projects में निवेश की सलाह दी है। कंज्यूमर्स इलेक्ट्रॉनिक (प्रोडक्ट) सेक्टर में शेयरखान ने Dixon Technologies, Amber Enterprises, Polycab India और V-Guard को पिक किया है। पावर सेक्टर में ब्रोकरेज ने एनटीपीसी, पावर ग्रिड और टाटा पावर को रिकमेंड किया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 23,526.50  0.69%  
NIFTY BANK 
₹ 49,503.50  0.67%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 77,620.21  0.68%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,254.75  0.85%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,667.80  1.56%  
CIPLA LTD 
₹ 1,488.20  0.45%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 780.10  1.87%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 760.45  1.39%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 7,277.45  1.06%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,607.05  0.49%  
WIPRO LTD 
₹ 292.30  1.76%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,262.40  0.11%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 129.93  2.04%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 589.25  0.44%