Bajaj Auto Stock Price: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने टूव्हीलर मेकर बजाज ऑटो के शेयर के लिए रेटिंग को ‘अंडरपरफॉर्म’ से अपग्रेड करके ‘आउटपरफॉर्म’ कर दिया। साथ ही 9,493 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह बीएसई पर शेयर के 8 जनवरी को बंद भाव से लगभग 10% ज्यादा है। CLSA ने अपने नोट में लिखा है कि बजाज ऑटो के शेयर की कीमत में भारी गिरावट और इसके इलेक्ट्रिक टूव्हीलर कारोबार में वृद्धि ने ब्रोकरेज को रेटिंग अपग्रेड करने के लिए प्रेरित किया है।
9 जनवरी को Bajaj Auto के शेयर में तेजी है। बीएसई पर कीमत दिन में पिछले बंद भाव से लगभग 3 प्रतिशत तक उछली। कंपनी का मार्केट कैप 2.42 लाख करोड़ रुपये हो गया है। सितंबर 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 55 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
मार्जिन 20% पर बरकरार रहना बड़ी उपलब्धि
दिसंबर 2024 में चेतक के अधिक किफायती वेरिएंट के लॉन्च होने से इलेक्ट्रिक टूव्हीलर सेगमेंट में बजाज ऑटो की बाजार हिस्सेदारी 25% से अधिक हो गई। CLSA ने कहा कि कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक टूव्हीलर ऑपरेशंस को बढ़ाने के बावजूद 20% मार्जिन बरकरार रखा है। इसे ब्रोकरेज एक बड़ी उपलब्धि मानती है। प्रीमियम सेगमेंट में बजाज ऑटो मजबूत है लेकिन CLSA का मानना है कि बजाज ऑटो को एग्जीक्यूटिव सेगमेंट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा।
जेफरीज ने घटाया है टारगेट प्राइस
इस बीच ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने हाल ही में बजाज ऑटो के शेयर के लिए अपने टारगेट प्राइस को 13,400 से घटाकर 10,350 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। बजाज ऑटो पर कवरेज करने वाले 47 एनालिस्ट्स में से 24 ने स्टॉक पर ‘बाय’ रेटिंग दी है, 11 ने ‘होल्ड’ रेटिंग दी है, जबकि अन्य 12 ने ‘सेल’ कॉल जारी की है।
एक साल में बजाज ऑटो 23 प्रतिशत चढ़ा
बीएसई के डेटा के मुताबिक, पिछले एक साल में बजाज ऑटो का शेयर 23 प्रतिशत मजबूत हुआ है। वहीं 3 महीनों में 26 प्रतिशत नीचे आया है। शेयर ने बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 12,772.15 रुपये 27 सितंबर 2024 को देखा था। वहीं 52 सप्ताह का निचला स्तर 6,946.90 रुपये 23 जनवरी 2024 को दर्ज किया गया।
Disclaimer: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।