एमएसएमई (MSME) यूनिट टॉस द कॉइन (Toss The Coin) के शेयरों में 9 जनवरी को अपर सर्किल लग गया। इस दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में कंपनी का शेयर 5 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 842.55 रुपये पर बंद हुआ। पिछले तीन दिनों में इस MSME कंपनी के शेयरों में 21 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली है। शेयर बाजार में कंपनी की लिस्टिंग 16 दिसंबर 2024 को हुई थी और उसके बाद इसके शेयरों में 132 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है।
कंपनी का शेयर 182 रुपये के इश्यू प्राइस के बाद तेजी से चढ़कर 363 रुपये पर लिस्ट हुआ। स्टॉक एक्सचेंज द्वारा सर्किट लिमिट कम करने के बावजूद कंपनी के शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी है। टॉस द कॉइन के शेयरों में तेजी को लेकर कंपनी ने 6 जनवरी को स्पष्टीकरण भी जारी किया था। कंपनी का कहना था, ‘ कंपनी के शेयरों की कीमतों में तेजी शुद्ध रूप से बाजार की गतिविधियों पर आधारित है और कंपनी का इस मामले में न तो कोई नियंत्रण है और न ही इसकी वजहों के बारे में किसी तरह की जानकारी है।’
स्टॉक एक्सचेजों ने 1 जनवरी 2025 से टॉस द कॉइन का प्राइस बैंड 5 पर्सेंट से बढ़ाकर 20 पर्सेंट कर दिया था। हालांकि, 3 जनवरी 2025 से बीएसई ने प्राइस बैंड में बदलाव कर इसे 10 पर्सेंट कर दिया था। इसके बाद 8 जनवरी 2025 से इसे घटाकर फिर से 5 पर्सेंट कर दिया था।
फिलहाल, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में टॉस द कॉइन की ट्रेडिंग “MT” ग्रुप के तहत हो रही है। BSE में SME शेयरों की लिस्टिंग “M” ग्रुप और “MT” ग्रुप के तहत है। टॉस द कॉइन एक मार्केटिंग कंसल्टिंग फर्म है, जो B2B टेक्नोलॉजी कंपनियों को कस्टमाइज्ड सॉल्यूशंस और एक्सपर्ट कंसल्टिंग सर्विसेज के जरिये आगे बढ़ने में मदद करती है। कंपनी सभी तरह की टेक इकाइयों के लिए मार्केट स्ट्रैटेजी तैयार करती है।