Markets

Stocks to Watch: Ola Electric के शेयर होंगे धड़ाम? इंट्रा-डे में फटाफट कमाई के लिए वॉचलिस्ट में जोड़ें ये स्टॉक्स

Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच गिफ्ट निफ्टी से घरेलू स्टॉक मार्केट की ग्रीन शुरुआत के सिग्नल मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स 234.12 प्वाइंट्स यानी 0.30% के उछाल के साथ 78,199.11 और निफ्टी 0.39% की बढ़त के साथ 23,707.90 पर बंद हुआ था जबकि आईटी को छोड़ हर सेक्टर के निफ्टी इंडेक्स ग्रीन जोन में बंद हुए थे। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों ने दिसंबर तिमाही के प्रोविजिनल आंकड़े पेश किए हैं और कुछ के नतीजे आज आएंगे और एक स्टॉक की लिस्टिंग है तो कुछ में कॉरपोरेट एक्शन के चलते तेज हलचल दिख सकती है। यहां इनके बारे में बताया जा रहा है।

आज आएंगे इन कंपनियों के नतीजे

ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (इंडिया), रिलायंस होम फाइनेंस, आदर्श मर्केंटाइल और विविड मर्केंटाइल आज दिसंबर तिमाही के नतीजे पेश करेंगे।

तिमाही नतीजे (प्रोविजनल आंकड़े)

Signature Global Q3 (YoY)

दिसंबर 2024 तिमाही में सालाना आधार पर सिग्नेचर ग्लोबल की प्री-सेल्स 120 फीसदी उछलकर 2,770 करोड़ रुपये, कलेक्शंस 40% बढ़कर 1080 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी की सोल्ड यूनिट्स 29 फीसदी उछलकर 1,518 यूनिट्स और सोल्ड एरिया 90 फीसदी उछलकर 24.9 करोड़ वर्ग फुट पर पहुंच गया।

टाटा स्टील का भारत में प्रोडक्शन दिसंबर 2024 तिमाही में सालाना आधार पर 6.2 फीसदी उछलकर 56.8 करोड़ टन और डिलीवरी 8.4 फीसदी उछलकर 52.9 करोड़ टन पर पहुंच गया। वहीं यूके में प्रोडक्शन इस दौरान 48.8 टन से गिरकर जीरो पर आ गया और डिलीवरी भी 12.5 फीसदी फिसलकर 5.6 लाख टन पर आ गया। नीदरलैंड में प्रोडक्शन 47.9 फीसदी उछलकर 17.6 करोड़ टन और डिलीवरी 17.7 फीसदी उछलकर 15.3 करोड़ टन पर पहुंच गया।

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर सोभा की टोटल सेल्स वैल्यू 28.8 फीसदी गिरकर 1,388.6 करोड़ रुपये पर आ गई लेकिन एवरेज प्राइस रियलाइजेशन इस दौरान 16.6 फीसदी बढ़कर प्रति स्क्वॉयर फीट 13,663 रुपये पर पहुंच गया।

Stocks To Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी निगाहें

Dr Reddy’s Laboratories

डॉ रेड्डीज लैब की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज इंक., यूएसए ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज लुइसियाना एलएलसी (डीआरएलएल) की सभी जारी औऱ आउटस्टैंडिंग मेंबरशिप इंटेरेस्ट के साथ-साथ इसकी अमेरिका के लुइसियाना के श्रेवेपोर्ट में स्थित मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी की 1 अमेरिकी डॉलर में बिक्री के लिए एग्रीमेंट किया है।

टाटा टेक ने अगली पीढ़ी के सॉफ्टवेयर-डिफाइनेंस वीइकल्स (SDVs) के लिए एक ऑटोमोटिव सेमीकंडक्टर सॉल्यूशंस कंपनी टेलीचिप्स के साथ एमओयू पर साइन किए हैं। इसके तहत दोनों मिलकर एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) प्लेटफॉर्म, ऑटोमोटिव कॉकपिट डोमेन कंट्रोलर्स, सेंट्रल एंड जोनल गेटवे कंट्रोलर्स डेवलपर करेंगे। इससे ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEMs) को सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के इंटीग्रेशन से जुड़ी चुनौतियों से निपटने में मदद मिलेगी और मार्केट में लाने का समय भी कम होगा।

सिग्नेचर ग्लोबल के बोर्ड ने 7 जनवरी से मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में संजीव कुमार शर्मा की नियुक्ति को मंजूरी दे दी।

एग्जिकॉम टेली-सिस्टम्स ने देश में ईवी चार्जिंग इंफ्रा के विस्तार के लिए मफिन ग्रीन इंफ्रा के साथ एक एमओयू पर साइन किए हैं।

डब्ल्यूपीआईएल की यूरोपीय सहायक कंपनी ग्रुप्पो अटुरिया ने मीसा इटली की 100% शेयरधारिता हासिल कर ली है। मीसा बड़े पंपिंग स्टेशन परियोजनाओं और पंप और हाइड्रो टर्बाइन की सप्लाई के कारोबार में है।।

Rail Vikas Nigam Limited (RVNL)

आरवीएनएल ने दुबई के जीबीएच इंटरनेशनल कॉन्ट्रैक्टिंग एलएलसी (जीबीएचआईसी) के साथ एक एमओयू पर साइन किए हैं। ये मिलकर खाड़ी देशों में सिविल इंफ्रा सेक्टर में कारोबारी मौकों की तलाश करेंगी।

Mahindra and Mahindra (M&M)

महिंद्रा ने अपनी इलेक्ट्रिक-ओरिजिन एसयूवी-BE 6 और XEV 9e के टॉप-एंड वेरिएंट की कीमतों का ऐलान कर दिया है। BE-6 पैक 3 की कीमत 26.9 लाख रुपये और XEV 9e पैक 3 की कीमत 30.5 लाख रुपये है। चरणबद्ध तरीके से इनकी टेस्ट राइव 14 जनवरी 2025 को शुरू होगी, जबकि BE 6 और XEV 9e के लिए बुकिंग 14 फरवरी 2025 को एक साथ खुलेगी। डिलीवरी मार्च 2025 की शुरुआत में शुरू होने की उम्मीद है।

मैनकाइंड फार्मा ने एनसीडी (नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स) के होल्डर्स के फायदे के लिए कॉमन सिक्योरिटी ट्रस्टी के रूप में कैटलिस्ट ट्रस्टीशिप के पक्ष में अपनी सहायक कंपनी भारत सीरम्स एंड वैक्सीन में अपने बाकी 56.31% शेयर गिरवी रखे हैं।

बिड़लासॉफ्ट के सीईओ (अमेरिका) रूपिंदर सिंह ने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया है जो 7 फरवरी 2025 से प्रभावी होगा।

रियल एस्टेट डेवलपर पूर्वांकर ने 15 जनवरी 2025 से दीपक रस्तोगी को ग्रुप सीएफओ नियुक्त किया है।

मारुति सुजुकी इंडिया ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लिए अपने ब्लूप्रिंट ‘ई फॉर मी’ की घोषणा की। यह एक व्यापक इकोसिस्टम है जिसमें इलेक्ट्रिक गाड़ियों, टेक्नोलॉजी और मजबूत चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को मिलाया गया है।

Orissa Minerals Development Company

उड़ीसा मिनरल्स डेवलपमेंट कंपनी ने गलत व्यवहार के आरोपों के चलते मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) रमाकांत बेहरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आरोप गंभीर प्रकृति के हैं।

वाइजेक ग्लोबल के बोर्ड ने तत्काल प्रभाव से देवेंद्र सिंह को कंपनी का मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया है।

बलदेव प्रकाश को एसबीआई के डीएमडी और ग्रुप चीफ रिस्क ऑफिसर और शिव ओम दीक्षित को डीएमडी (ऑपरेशंस-चैनल मैनेजमेंट) की जिम्मेदारी दी गई है।

जिंदल वर्ल्डवाइड के बोर्ड ने एक शेयर पर चार बोनस शेयर देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

ओला इलेक्ट्रिक को नियमों के उल्लंघन पर सेबी से एक एडमिनिस्ट्रेटिल वार्निंग लेटर मिला है। यह वार्निंग कंपनी के स्टोर नेटवर्क को चार गुना बढ़ाने की योजना के बारे में स्टॉक एक्सचेंजों को बताने से पहले प्रमोटर और चेयरमैन भावीश अग्रवाल की तरफ से सोशल मीडिया पर प्रसारित करने से जुड़ी है। वहीं दूसरी तरफ कंपनी को कर्नाटक हाईकोर्ट ने सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (CCPA) की तरफ से मांगे गए अतिरिक्त डॉक्यूमेंट्स और जानकारी दाखिल करने से जुड़े मामले में प्रतिक्रिया लिए छह और हफ्ता दिया है।

आज लियो ड्राईफ्रूट्स एंड स्पाइसेज ट्रेडिंग के शेयरों की बीएसई एसएमई पर एंट्री होगी।

आज कैमलिन फाइन साइंसेज के राइट्स के साथ-साथ एए प्लस ट्रेडलिंक, जैगसनपाल फार्मा, जूलियन एग्रो इंफ्राटेक और कामधेनु के शेयरों के स्प्लिट की एक्स-डेट है। वहीं अल्गोक्वांट फिनटेक, पदम कॉटन यार्न्स के बोनस इश्यू की एक्स-डेट है।

आज बंधन बैंक, हिंदुस्तान कॉपर, मणप्पुरम फाइनेंस, आरबीएल बैंक में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

F&O सेगमेंट में नए स्टॉक की एंट्री

एनएसई ने छह नए स्टॉक्स- कैस्ट्रोल इंडिया, ग्लैंड फार्मा, एनबीसीसी (इंडिया), फीनिक्स मिल्स, सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया, और टोरेंट पावर को एफएंडओ सेगमेंट में जोड़ा है और यह 31 जनवरी 2025 से प्रभावी होगा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 23,526.50  0.69%  
NIFTY BANK 
₹ 49,503.50  0.67%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 77,620.21  0.68%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,254.75  0.85%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,667.80  1.56%  
CIPLA LTD 
₹ 1,488.20  0.45%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 780.10  1.87%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 760.45  1.39%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 7,277.45  1.06%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,607.05  0.49%  
WIPRO LTD 
₹ 292.30  1.76%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,262.40  0.11%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 129.93  2.04%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 589.25  0.44%