Stock Market Today, January 8: बाजार की नजर बुधवार को वित्त वर्ष 2025 के जीडीपी एडवांस अनुमानों पर होगी। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की लगातार बिकवाली और अमेरिकी बाजारों की कमजोरी से बाजार में दबाव बना हुआ है। इसी वजह से आज, जनवरी 8 को सेंसेक्स और निफ्टी की धीमी शुरुआत होने की संभावना है।
सुबह 6:31 बजे GIFT निफ्टी फ्यूचर्स 72 अंकों की गिरावट के साथ 23,723 पर ट्रेड करता दिखा, जो भारतीय शेयर बाजारों में कमजोर शुरुआत का संकेत दे रहा है।
हालांकि, पिछले कारोबारी सत्र में घरेलू बाजार ने मजबूती दिखाई। सेंसेक्स 234.12 अंक (0.30%) बढ़कर 78,199.11 पर बंद हुआ। निफ्टी50 भी 91.85 अंक (0.39%) बढ़कर 23,707.90 पर पहुंच गया।
आज के ग्लोबल संकेत
एशिया-प्रशांत बाजारों में बुधवार को गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। इसका कारण वॉल स्ट्रीट में आई गिरावट और ट्रेजरी यील्ड में बढ़ोतरी है, जिससे प्रमुख अमेरिकी टेक शेयरों में दबाव देखा गया।
जापान का निक्केई इंडेक्स 0.57 प्रतिशत गिरा, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स में 0.45 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.28 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आया।
ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 इंडेक्स सपाट रेखा के करीब बना रहा।
अमेरिकी बाजारों की बात करें तो वॉल स्ट्रीट में प्रमुख तकनीकी शेयरों की कमजोरी से गिरावट दर्ज की गई। एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.11 प्रतिशत गिरा, डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.42 प्रतिशत की गिरावट रही, और नैस्डैक कंपोजिट 1.89 प्रतिशत लुढ़क गया।
कल कैसी थी बाजार की चाल?
मंगलवार, 7 जनवरी को पॉजिटिव नोट पर बंद हुए। पिछले सत्र में बड़ी गिरावट के बाद बाजार ने आज कुछ रिकवरी दिखाई। सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी में 1.5% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई थी, जो बीते तीन महीनों में किसी एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट थी।
एनर्जी और हैवीवेट स्टॉक्स ने संभाला बाजार
मंगलवार को एनर्जी सेक्टर के शेयरों में तेजी ने बाजार को सहारा दिया। इसके अलावा इंडेक्स हैवीवेट कंपनियों जैसे रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी के शेयरों में बढ़त से भी बाजार को मजबूती मिली।
विश्लेषकों का मानना है कि इस हफ्ते के अंत में शुरू होने वाले कंपनियों के तिमाही नतीजे बाजार की शॉर्ट टर्म दिशा तय करेंगे।
सेंसेक्स और निफ्टी का प्रदर्शन
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 359.41 अंकों की बढ़त के साथ 78,324.40 के स्तर पर खुला। हालांकि, दिन के अंत में यह 234.12 अंक या 0.30% की बढ़त लेकर 78,199.11 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं, एनएसई का निफ्टी-50 134.40 अंक (0.57%) की बढ़त के साथ 23,750.45 के स्तर पर ओपन हुआ। अंत में यह 91.85 अंक या 0.39% की बढ़त के साथ 23,707.90 के स्तर पर बंद हुआ।