Stock Market News: घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार (8 जनवरी) को थोड़े कमजोर ग्लोबल ट्रिगर्स आ रहे हैं. कल अमेरिकी बाजारों में गिरावट आई थी. ऊपर से स्लो GDP Growth का अनुमान बाजार के लिए निगेटिव खबर हो सकता है. सरकार ने मंगलवार को आर्थिक वृद्धि के अनुमान जारी किए. सरकार ने पहले एडवांस अनुमान में 6.4 परसेंट GDP ग्रोथ की उम्मीद जताई. देश की आर्थिक रफ्तार इस वित्त वर्ष पिछले 4 साल में सबसे धीमी रह सकती है.
सुबह गिफ्ट निफ्टी हल्की गिरावट के साथ 23,768 के आसपास चल रहा था. प्री-ओपनिंग में हल्की तेजी के साथ बाजार के खुलने के संकेत मिल रहे थे. निवेशकों के लिए एक अहम खबर ये है कि F&O में 6 नए शेयर शामिल होंगे. 31 जनवरी से Castrol, Gland Pharma, NBCC, Phoenix Mills, Solar Industries और Torrent Power की एंट्री होगी.
ग्लोबल बाजारों से अपडेट
कल अमेरिका में ब्याज दरें नहीं घटने की आशंका और टेक शेयरों में बिकवाली से बाजार लुढ़के थे. मजबूत शुरुआत के बाद डाओ दिन की ऊंचाई से 400 अंक गंवाकर 180 अंक नीचे बंद तो नैस्डैक 375 अंक टूटा था. इस महीने होने वाली अमेरिकी फेड की बैठक में 95 परसेंट जानकारों को ब्याज दरें घटने की उम्मीद नहीं है. इसके इतर, 10 साल की अमेरिकी बॉन्ड यील्ड उछलकर आठ महीने में पहली बार 4.7 परसेंट तक पहुंची है.
आज आने वाले फेड के मिनट्स से पहले डाओ फ्यूचर्स करीब 30 अंक ऊपर था. निक्केई 300 अंक फिसल गया था. कच्चा तेल एक परसेंट चढ़कर करीब 3 महीने की ऊंचाई पर 77 डॉलर के ऊपर निकला है. सोना 15 डॉलर बढ़कर 2665 डॉलर के पास तो चांदी लगातार चौथे दिन मजबूती के साथ 30 डॉलर के ऊपर कायम है. घरेलू बाजार में सोना 350 रुपए चढ़कर 77,500 के ऊपर तो चांदी करीब 300 रुपए चढ़कर 90800 के ऊपर बंद हुई.
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
-
- डाओ 178 अंक, नैस्डैक 375 अंक टूटा
-
- क्रूड 3 महीने की ऊंचाई पर $77 के पार
-
- 4 साल में सबसे कम GDP ग्रोथ का अनुमान
-
- कैश में FIIs की बिकवाली से ज्यादा DIIs की खरीदारी