EMS Share: कमजोर बाजार में वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी ईएमएस लिमिटेड (EMS Ltd) के शेयर में 2.3% की तेजी दर्ज की गई. BSE पर शेयर 854 रुपये पर पहुंच गया. शेयर में तेजी वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी को 416.46 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिलने खबर के बाद आई है. कंपनी को इंदौर नगर निगम (Indore Municipal Corporation) से सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के डिजाइन और कंस्ट्रक्शन का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. एक साल में शेयर ने निवेशकों को 93% से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
EMS Order Details: ₹416.5 करोड़ का ठेका
शेयर बाजार को दी जानकारी में वेस्ट मैनजमेंट कंपनी ने बताया कि EMS को इंदौर नगर निगम (Indore Municipal Corporation), इंदौर से ₹416.5 करोड़ का ऑर्डर मिला है. इसके तहत 120, 40 और 35 मेगालीटर प्रतिदिन (MLD) की स्थापित क्षमता वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के डिजाइन और निर्माण करना है. इसमें डीबीओटी (DBOT) आधार पर 15 वर्षों के संचालन और रखरखाव (O&M) की जरूरी है. इसमें ईएमएस के पास अन्य ज्वाइंट पार्टनर भागीदार के साथ 26% हिस्सेदारी है.
बता दें कि EMS लिमिटेड ईपीसी कंपनी है, जिसका मुख्यालय दिल्ली में है, जो वॉटर और वेस्ट वॉटर कलेक्शन, ट्रीटमें और डिस्पोजल में टर्नकी सेवाएं प्रदान करने में माहिर है. चालू वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 9.7% बढ़कर 49.65 करोड़ रुपये, जबकि रेवेन्यू 10.9% उछलकर 233.47 करोड़ रुपये रहा.
EMS Share Price
वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी का शेयर 837.65 रुपये पर है. स्टॉक का 52 वीक हाई 1,016.85 रुपये है जबकि 52 वीक लो 353.40 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 4,651.54 करोड़ रुपये है. स्टॉक रिटर्न की बात करें तो एक हफ्ते में शेयर 3.70%, दो हफ्ते में 9% तक गिरा है. वहीं, पिछले 6 महीने में शेयर 24% और एक साल में 93% से ज्यादा बढ़ा है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)